रांची: भारतीय टीम के सलामी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति की पिच पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. खबर है कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इसको लेकर कहा है कि यदि धोनी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेपी नड्डा से जब पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी बीजेपी से संपर्क में हैं? इसके जवाब में कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ''हमारी पार्टी सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी है. कलाकार, खेल-खिलाड़ी, सांस्कृतिक जगत से जुड़े लोग समाज के प्रमुख अंग हैं. पार्टी में सबका आना स्वीकार्य है.''


बता दें कि झारखंड में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी सिलसिले में नड्डा राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने रांची में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ली और संगठन स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.



65 प्लस का टारगेट
जेपी नड्डा ने कहा, ''मोदी जी का सहयोग व समर्थन जो झारखंड को मिला है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो पांच साल तक काम किया है, और संगठन ने नीचे तक जिस प्रकार काम किया है, उससे हम आशावादी हैं कि हम 65 से अधिक संख्या के साथ विधानसभा में जाएंगे.''


संन्यास के बाद फैसला
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान (Sanjay Paswan) ने दावा किया कि धोनी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. भाजपा नेता ने कहा, ‘इस संबंध में उनसे काफी समय से बातचीत चल रही है. हालांकि, यह फैसला एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद ही लिया जाएगा.’


धोनी मेरे मित्र
संजय पासवान ने कहा था, ‘धोनी मेरे मित्र हैं. वर्ल्ड फेम खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनसे भाजपा में आने के लिए बातचीत हुई है.’ गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के दौरान धोनी से मुलाकात की थी. तभी से ये अटकलें तेज है कि धोनी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.


धोनी से गुजारिश
आईसीसी विश्व कप-2019 (World Cup 2019) से भारत के बाहर होने के बाद अब इस चीज को लेकर अफवाहें हैं कि भारतीय टीम के सलामी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. इन खबरों के बीच सुरों की मलिका और मशहूर गायिका लता मंगेशकर के बाद अब गीतकार जावेद अख्तर ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी से संन्यास नहीं लेने का अनुरोध किया है.