साउथम्पटन: भारतीय आलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) को बल्लेबाजी के लिये अपनी बारी का इंतजार करना सबसे मुश्किल लगता है लेकिन उन्हें पता चल गया है कि स्टार खिलाड़ियों से भरे टॉप ऑर्डर को देखते हुए उनके पास सीमित समय में अपनी उपयोगिता साबित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप के तीन मैचों में जाधव को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने महज आठ गेंदे खेली थीं. इतने कम समय में प्रदर्शन करना भी चुनौती होती है और जाधव इसे स्वीकार भी करते हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘सबसे मुश्किल चीज अपनी बारी का इंतजार करना होती है और ऐसा टूर्नामेंट में एक बार ही होता है जब आपको इतनी सारी गेंद खेलने का मौका मिलता है. जब से मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया है, तब से यह ऐसा ही रहा है क्योंकि पिछले चार वर्षों से हमारा शीर्ष क्रम बहुत मजबूत रहा है. ’’


जाधव को अफगानिस्तान के खिलाफ ही 68 गेंद खेलने का मौका मिला और उन्होंने क्रीज पर डेढ़ घंटे (88 मिनट) का समय बिताया. महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ जब सबकुछ ठीक होता है तो मुझे क्रीज पर बहुत कम समय मिलता है. आज मुझे कुछ गेंद मिलीं. मुझे छठे नंबर पर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था.’’