मैनचेस्टर: भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) विश्व कप (World Cup 2019) में एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी राहुल केवल 48 रन बना पाए. इससे पहले, उन्होंने दो मैचों में 57 और 30 रनों की पारी खेली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच के बाद कहा, "इस स्तर पर आपको हर चीज के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है. अपने देश के लिए खेलने के लिए आपको एक खुली मानसिकता की आवश्यकता होती है, पिछले एक-दो साल से मैं हर प्रकार की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा हूं. सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना मेरे लिए थोड़ा अधिक आरामदायक और आसान है. मैं अपने करियर में ज्यादातर एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ही खेला हूं."


यह भी पढ़ें- क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं सुनील शेट्टी की एक्ट्रेस बेटी आथिया?

राहुल ने कहा, "बड़े रन न बना पाने से थोड़ा निराश हूं. कड़ी मेहनत करने और शुरुआत के 10 या 15 ओवर खेलने के बाद बड़े रन न बना पाना दुखद है. शुरुआत में 25-30 रन बनाना सबसे मुश्किल होता है."


भारतीय टीम 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है और सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो गई है.


(इनपुट-आईएएनएस)