लंदन: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) को हराकर टूर्नामेंट के प्वाइंट टेबल में अपनी टॉप पोजीशन को मजबूत कर लिया. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम की यह  लगातार पांचवीं जीत रही. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक केवल टीम इंडिया से हारी है और अब उसकी आखिरी मैच टूर्नामेंट में केवल दो जीत हासिल कर पाने वाली दक्षिण अफ्रीका से है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना है कि भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले को गंवाने के बाद गत चैम्पियन टीम के लिए चीजें बदलनी शुरू हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह रणनीति बदली टीम ने
ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र टीम है, जिसने अपने आठ में से सात जीते हैं. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 86 रनों की शानदार जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद स्टार्क ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद से हमने बीच के ओवरों में नियमित रूप से विकेट लिए हैं. मुझे लगता है हमने आक्रामक होने की जगह योजना के हिसाब से चीजों को किया.’’


यह भी पढ़ें: World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने इन खिलाड़ी दिया जीत का श्रेय


यह बदलाव आया टीम में भारत से हार के बाद
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार का सामना भारत के खिलाफ करना पड़ा, जिसने पांच बार के चैंपियन को 36 रन से हराया था. स्टार्क का मानना ​​है कि इस हार के बाद उनके खेल में सुधार आया. उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ हम पूरी तरह से लय में नहीं थे. मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ मैच के बाद से चीजें बदलनी शुरू हो गयी क्योंकि उसके बाद हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करने पर जोर दिया और वहां से टीम में सुधार जारी है.’’



मैच के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें: AUSvsNZ, World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया 86 रन से जीता, कैरी-स्टार्क रहे जीत के हीरो, बोल्ट की हैट्रिक बेका


स्टार्क ने बनाए नए रिकॉर्ड
स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे उन्होंने विश्व कप में तीसरी बार पांच विकेट लेने का रिकार्ड कारनामा किया. विश्व कप में उनके नाम 46 विकेट है और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वालो की सूची में छठे पायदान पर है. स्टार्क को हालांकि जो बात खास बनाती है वह है 12.97 की उनकी कमला की औसत. पिछली बार (2015 विश्व कप) मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे स्टार्क ने कहा, ‘‘ अगर हम विश्व कप नहीं जीते तो रिकार्ड का कोई मतलब नहीं. मैं इस टीम में अपनी भूमिका निभा रहा हूं और योगदान देना जारी रख रहा हूं.’’
(इनपुट भाषा)