नई दिल्ली: संजय मांजरेकर का मानना है कि आगामी विश्व कप में ऑलराउंडर विजय शंकर को बल्लेबाजी क्रम में नंबर-4 पर मौका मिलना चाहिए. अभी इस नंबर के लिए अंबाती रायडू सबसे बड़े दावेदार हैं. हालांकि वे इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए हैं. इस कारण उनकी जगह पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. 33 साल के अंबाती 55 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. जबकि, 28 साल के विजय शंकर ने अभी आठ वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल 30 मई से इंग्लैंड में वनडे विश्व कप (World Cup 2019) होना है. टीम इंडिया विश्व कप के लिए प्लेइंग कॉम्बिनेशन फाइनल कर रही है. वह इस सिलसिले में कई प्रयोग कर रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, संजय मांजरेकर ने इस बारे में कहा, ‘विजय शंकर में स्ट्राइक रोटेट करने के साथ-साथ छक्के लगाने की जो क्षमता है, उस लिहाज से वह नंबर चार की पोजीशन के लिए सबसे बेहतर हैं. उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाना चाहिए. टीम के लिए बतौर गेंदबाज वह सिर्फ तीन ओवर भी फेंकते हैं, तो यह टीम के लिए बोनस होगा न कि 6-7 या 10 ओवर का कोटा पूरा करने वाला.’ 

यह भी पढ़ें: Tennis: नोवाक जोकोविच ने जीता ‘ATP का पॉलिटिकल गेम’, फेडरर-नडाल को दी मात

दो विश्व कप खेल चुके मांजरेकर ने नंबर-4 पर रायडू को लेकर कहा, ‘जब वेलिंगटन में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन बनाए थे, तो मुझे विश्वास था कि उन्होंने इस स्थान के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन, इस सीरीज की तीन पारियों में कम स्कोर और विजय शंकर के खुद को साबित करने के बाद उन (रायडू) पर सवालिया निशान लग गया है.’ 

74 वनडे खेल चुके संजय मांजरेकर ने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहिए और उन्हें नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. मांजरेकर ने कहा, ‘उन्हें (कोहली) नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. ऐसा कोई कारण नहीं है कि जो बल्लेबाज नंबर तीन पर खेलकर टीम को लगातार जीत दिला रहा है, हम उसके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करें.’ 


(आईएएनएस)