दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विश्व कप (World Cup 2019) के लिए 15 सदस्यीय टीम ही चुनने की अनुमति थी, अन्यथा वे 16 सदस्यीय टीम को चुनना पसंद करते. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने साथ कहा कि जो खिलाड़ी विश्व कप टीम में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अनुभवी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को टीम में शामिल नहीं किया, जिस पर बहस शुरू हो गई है. 'स्पोर्ट-360' वेबसाइट ने बुधवार को शास्त्री के हवाले से कहा, ‘मैं टीम चयन मामलों में पड़ना नहीं चाहता. अगर हमारी कोई राय होती है तो हम इसे कप्तान को बताते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब आपको 15 खिलाड़ियों का ही चयन करना है तो किसी न किसी का बाहर होना स्वभाविक है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं 16 खिलाड़ियों को शामिल करना चाहता था. हमने आईसीसी को भी इस बारे में बताया था कि जब टूर्नामेंट इतना लंबा हो तो 16 खिलाड़ियों को रखना सही होगा. लेकिन आदेश 15 खिलाड़ियों का ही था.’

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: श्रीलंका ने विश्व कप के लिए जिसे कप्तान बनाया, वह 2015 से वनडे खेला ही नहीं है

निराश होने की जरूरत नहीं 
रवि शास्त्री ने कहा कि जो खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि आगे अभी और मौके मिलेंगे. भारतीय कोच ने कहा, ‘जो इसमें जगह नहीं बना सके, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. यह काफी अजीब सा खेल है. इसमें खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं, इसलिए शायद आपको भी नहीं पता कि आपका भी बुलावा आ सकता है.’

नंबर-4 का स्थान बेहद लचीला है
कप्तान विराट कोहली ने कुछ दिन पहले अंबाती रायडू को विश्व कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त बताया था. लेकिन ऑलराउंडर विजय शंकर को इस स्थान के लिए विश्व कप टीम में चुना गया है. शास्त्री ने इस पर कहा, ‘परिस्थितियों और प्रतिद्वंद्वी को देखते हुए नंबर-4 का स्थान पूरी तरह से लचीला है. मैं कहूंगा कि शीर्ष तीन के बाद आप बहुत लचीले हो सकते हैं.’ 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: इंग्लैंड की टीम का ऐलान, सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड को बताया खिताब का दावेदार
भारतीय कोच ने विश्व कप के लिए मेजबान इंग्लैंड की टीम (Team England) को खिताब का प्रबल दावेदर बताया. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड पिछले दो वर्षो से लगातार शानदार प्रदर्शन करती आ रही है. उनके पास बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उनकी टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में गहराई है. घरेलू मैदान पर खेलने के चलते वे प्रबल दावेदार होंगे.’ शास्त्री ने साथ ही कहा, ‘हालांकि, कई ऐसी टीमें हैं जो किसी भी दिन किसी भी टीम को हरा सकती हैं. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आपको अपने हर मैच में अपने खेल में शीर्ष पर होना होगा.’ 

(आईएएनएस)