नई दिल्ली: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) विदेश में टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्हें गुरुवार को कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा होंगे. पांच टीमों की लीग 25 जुलाई से 11 अंगस्त तक चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है.


बीसीसीआई सक्रिय क्रिकेटरों को विदेशी लीग खेलने की अनुमति नहीं देता. यह भी एक कारण है कि युवराज ने संन्यास का ऐलान किया.


वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान यूएई में टी10 लीग खेले थे. पिछले महीने इरफान पठान को ड्राफ्ट के जरिये कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शामिल किया था लेकिन उन्होंने ना तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था और ना ही बीसीसीआई से अनुमति ली थी.


बीसीसीआई ने उनके भाई युसूफ को दो साल पहले हांगकांग टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये दी गई एनओसी भी वापस ले ली थी.


(इनपुट-भाषा)