आजमगढ़: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की आज आज़मगढ़ गैंगस्टर कोर्ट  में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग (virtual) के जरिये पेशी हुई. मुख्तार की पेशी दोपहर लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर हुई. गैंगस्टर कोर्ट में माफिया मुख्तार ने खुद को निर्दोष बताया. उसने सूबे की योगी सरकार पर द्वेष की भावना से कार्रवाई का करने का आरोप लगाया. कोर्ट में अगली सुनवाई 24 मई को होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शर्मनाक: कोरोना मरीज के लिए एम्बुलेंस कर ली हाईजैक, फिर भी नहीं बची दोनों की जान


मुख्तार ने लगाए बांदा जेल पर आरोप
मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल (Banda Jail) पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसको जेल में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जेल के मेन्यू के हिसाब से उसको सुविधाएं नहीं दी जा रही है. मुख्तार की पेशी कोर्ट में करीब 20 मिनट तक हुई. इस दौरान कोर्ट ने माफिया मुख्तार की बातों को सुना. 


24 मई को अगली सुनवाई
कोर्ट ने सुनवाई के बाद 24 मई को अगली सुनवाई की तारीख दी है. वहीं कोर्ट में विवेचक ने माफिया मुख्तार अंसारी से पूछताछ की मांग की. 


यूपी के तीन जिलों में बिगड़ी एसपी की तबीयत, तीन IPS को मिली नई जिम्मेदारी


मुख्तार और उसके गुर्गों पर एफआईआर
बता दें कि फरवरी 2014 में बर्चस्व की लड़ाई में ठेकेदार पर हुई फायरिंग में एक मजदूर की मौत हो गई थी. 2020 में तत्कालीन एसपी त्रिवेणी सिंह ने माफिया और उसके गुर्गों पर गैंगस्टर लगाया था. तरवां थाने में मुख्तार और उसके गुर्गों पर एफआईआर हुई थी.


कोविड रिपोर्ट नेगेटिव हों तो लक्षणों के आधार पर मिलेगा अस्पतालों में इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश


WATCH LIVE TV