Katihar: कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां जिले में आर्म्स सप्लाई करने वाले एक अपराधी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामला कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही चमर टोली चौक के समीप का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पुलिस गश्ती के दौरान वहान जांच के क्रम में मारुति सुजुकी कार की जांच की गई तो एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दो चेक बूक बरामद की गई हैं.


जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी जिले के कदवा थाना क्षेत्र के धनगांवा गांव का रहने वाला है. इससे पूर्व भी वह शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. बताया जा रहा है हथियार तस्कर मुंगेर से 20 हजार में आर्म्स खरीदता था और उसे कटिहार में 25 हजार में बेचता था.


फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज रही है.


(इनपुट- राजीव रंजन)