मुंबई: मुम्बई के आरे कॉलोनी इलाके में 6 साल की मासूम लड़की के सोमवार को हुई रेप की घटना अब सियासी रंग पकड़ती नजर आ रही हैं. इस घटना को लेकर बीजेपी ने मुंबई की उद्धव सरकार के खिलाफ निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़िता बच्ची के पड़ोस में रहता है और उसके पिता का जानकार है. वह अक्सर पीड़िता के घर आता था. सोमवार शाम को जब घर में कोई नहीं था. तब उसने बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 


मंगलवार को मुंबई बीजेपी की नेता चित्रा वाघ पीड़िता के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंची. चित्रा वाघ ने कहा कि आज महाराष्ट्र में हर जगह महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे मामले आ रहे हैं. सरकार क्या कर रही है. वह हाथ पर हाथ धरकर क्यों बैठी है. 


चित्रा वाघ ने कहा कि महाराष्ट्र में महिला उत्पीड़न के 4 हजार से ज्यादा केस पैंडिंग हैं. लेकिन उद्धव सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. इसका पता इसी से चलता है कि महाराष्ट्र  में आज की तारीख में महिला आयोग की अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है और सरकार उसे भरने के लिए कोई रूचि नहीं दिखा रही.


VIDEO