Delhi High Court ने रेप पीड़ित के हाथ पर देखा Tattoo और आरोपी को दे दी Bail
Delhi High Court on Tattoo: रेप पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि धमकी देकर और ब्लैकमेल करके उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. उसका यौन शोषण साल 2016 से 2019 तक जारी रहा.
नई दिल्ली: रेप पीड़ित महिला की बांह पर टैटू (Tattoo On Rape Victim's Arm) को देखकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने रेप (Rape) के आरोपी को जमानत दे दी. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा रेप के आरोपी को जमानत देना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपी को इस आधार पर जमानत दे दी कि पीड़िता की बांह पर परमानेंट टैटू बना हुआ था.
आरोपी को क्यों दी गई जमानत
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने शनिवार को रेप के आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि बांह पर परमानेंट टैटू (Tattoo On Rape Victim's Arm) बनवाना आसान काम नहीं हैं. कोई जबरन किसी की बांह पर परमानेंट टैटू नहीं बनवा सकता. टैटू बनवाते समय काफी दर्द होता है.
इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान रेप पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने जबरदस्ती उसकी बांह पर आरोपी के नाम का टैटू बनवा दिया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, Greta Thunberg टूलकिट केस में हुई पहली गिरफ्तारी
हाई कोर्ट के जज ने क्या कहा
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस रजनीश भटनागर ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि टैटू बनाना एक कला है. टैटू बनाने के लिए एक स्पेशल मशीन की जरूरत होती है. जैसा टैटू पीड़िता की बांह पर है वैसा टैटू बनवाना आसान नहीं होता है.
न्यूज 18 के मुताबिक, हाई कोर्ट की तरफ से कहा गया कि पीड़िता की बांह पर बना टैटू किसी और ने नहीं बनवाया है. यह काम आरोपी का भी नहीं है. याचिकाकर्ता का टैटू के बिजनेस से कोई संबंध नहीं है.
रेप पीड़ित महिला का आरोप
बता दें कि रेप पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि धमकी देकर और ब्लैकमेल करके उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. उसका यौन शोषण साल 2016 से 2019 तक जारी रहा.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने पुलवामा हमले के शहीदों को किया नमन, कहा- 'नहीं भूल सकते वो दिन'
वहीं आरोपी युवक ने बताया कि जब शिकायतकर्ता से उसकी मुलाकात हुई तब वह शादीशुदा थी. उसने ही कहा था कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. पीड़िता ये दावा करती थी कि वो दोनों एक रिश्ते में हैं. पीड़िता ने एफआईआर तब दर्ज करवाई, जब वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने में फेल हो गई थी.
LIVE TV