Ranchi ED Raid Latest Updates: झारखंड के रांची में ED की बड़ी कार्रवाई जारी है. रांची में करीब 9 जगहों पर ED ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में बड़ी रकम बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के परिसरों की तलाशी ली गई है. इसके अलावा एक निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम और उसके करीबियों पर कार्रवाई की गई है. ईडी कैश की गिनती कर रही है. नोट बरामद होने का वीडियो भी सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद


सूत्रों के हवाले से खबर है कि ED ने झारखंड में PMLA के तहत आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है. ED की ये कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है. सेल सिटी समेत कई जगहों पर रेड हुई है. झारखंड के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के परिसरों की तलाशी में 30 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है. अभी गिनती जारी है.



रांची रेड का मंत्री से कनेक्शन?


रांची में 9 जगहों पर ED की रेड हुई है. मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के घर रेड हुई है. निजी सचिव के आवास से करीब 30 करोड़ कैश बरामद हुआ है. निजी सचिव के घरेलू सहायक के यहां भी रेड हुई है. इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने की तलाशी भी ली जा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की छापेमारी हुई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में इंजीनियर वीरेंद्र अभी जेल में हैं.


कौन हैं मंत्री आलमगीर आलम?


आलमगीर आलम कांग्रेस नेता हैं और झारखंड की पाकुड़ विधानसभा से चार बार के विधायक हैं. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झारखंड में जब चंपई सोरेन सरकार बनी तो आलमगीर आलम को दोबारा मंत्री बनाया गया. इससे पहले आलमगीर आलम 2006 से 2009 तक झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आलमगीर आलम अभी झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं.