Elvish Yadav Rave Party Case: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, नोए़़डा पुलिस करवा सकती है `सच से सामना`
Elvish Yadav Rave Party Case: नोएडा के सांप जहर केस में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबत बढ़ती जा रही है. नोएडा पुलिस जल्द ही सच से उनका सामना करवा सकती है.
Elvish Yadav Rave Party Case Latest Updates: रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में फंसे एल्विश यादव फिलहाल बीमार होने पर गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन मामले में उन की भूमिका की जांच जारी है. नोएडा पुलिस ने मामले में अरेस्ट किए गए 5 आरोपियों को अदालत के आदेश पर रिमांड पर लिया है. उन्हीं में से एक आरोपी राहुल से पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि एल्विश यादव से उसकी मुलाकात है.
'एल्विश यादव से पुरानी मुलाकात'
पुलिस करवाएगी 'सच का सामना'
एल्विश यादव पर रेव पार्टी करवाने का आरोप
बता दें कि सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने नोएडा के थाना सेक्टर- 49 में शिकायत दी थी कि यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टियां आयोजित करवाने और उनमें सांपों का जहर सप्लाई करने के रैकेट में शामिल है. एनजीओ की शिकायत के बाद पुलिस ने राहुल समेत 5 सपेरों को अरेस्ट किया. उनके कब्जे से 5 सांप भी बरामद किए गए. पुलिस अब मामले में एल्विश यादव के रोल की जांच कर रही है.