History Sheeter Khopdi ने Mumbai Police को दिया था चैलेंज, कहा- `मुझे भगवान भी नहीं पकड़ सकते`
History Sheeter Khopdi Arrests: हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को चैलेंज देते हुए कहा था कि मुझे कोई अरेस्ट नहीं कर सकता. पुलिस तो क्या भगवान भी ऐसा नहीं कर सकते.
मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस को हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी को पकड़ने (History Sheeter Khopdi Arrests) में कामयाबी मिल गई है. हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी ने पुलिस को चैलेंज दिया था कि पुलिस तो क्या भगवान भी उसे नहीं पकड़ सकते. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर उसका घमंड तोड़ दिया. इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी का चैलेंज
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी (History Sheeter Khopdi) ने मुंबई पुलिस को चैलेंज देते हुए कहा था कि मुझे भगवान भी नहीं पकड़ सकते, पुलिस तो भूल ही जाइए. पुलिस ने ये संदेश एक मुखबिर के जरिए पुलिस तक पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें- यहां हवालात में बंद किए गए 2 मुर्गे, बीते 26 दिन से झेल रहे मालिकों के अपराध की सजा
खोपड़ी की गिरफ्तारी पर पुलिस का ट्वीट
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ट्वीट करके कहा कि आरे पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के लूट के प्लान को फेल करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया है. आशा है कि अब उसे भगवान और पुलिस की क्षमता पर फिर से विश्वास हो गया होगा.
गौरतलब है कि आरे पुलिस बहुत दिनों से हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. फिर खुला चैलेंज मिलने के बाद आरे पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी की तलाश और तेज कर दी.
ये भी पढ़ें- बड़ी कामयाबी! सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महिलाओं को मजबूर करता था ये शख्स
फिर आखिरकार शनिवार को आरे पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया यूजर मुंबई पुलिस के इस ट्वीट की तारीफ कर रहे हैं और हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी के घमंड के टूटने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी के खिलाफ मुंबई समेत अन्य जगहों पर कई मुकदमें दर्ज हैं. इस वक्त हिस्ट्रीशीटर खोपड़ी पुलिस कस्टडी में है. पुलिस ने खोपड़ी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
LIVE TV