Sex Racket Busted in Thane: आरोपी ने महिलाओं को प्रोस्टिट्यूशन के धंधे में जबरन धकेला. उसने महिलाओं को मजबूर किया कि वो ऐसा घिनौना काम करें. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Trending Photos
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले 36 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस कई दिनों से ठाणे में चल रहे इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश (Sex Racket Busted in Thane) करने पर काम कर रही थी.
पुलिस (Police) ने ठाणे के तलावपाली इलाके से आरोपी शिवाकांत रमेश सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस यहां 2 महिलाओं के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चला रहा था. पुलिस ने आरोपी के साथ 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.
शख्स पर आरोप है कि उसने महिलाओं को प्रोस्टिट्यूशन के धंधे में जबरन धकेला. उसने महिलाओं को मजबूर किया कि वो ऐसा घिनौना काम करें. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
LIVE TV
ये भी पढ़ें- यहां हवालात में बंद किए गए 2 मुर्गे, बीते 26 दिन से झेल रहे मालिकों के अपराध की सजा
इसके अलावा शुक्रवार को महाराष्ट्र में मुंबई के मलाड इलाके में क्राइम ब्रांच ने रेड करके ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो स्ट्रग्लिंग एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी एडल्ट फिल्म शूट (Adult Film Shooting) करते थे. पुलिस की रेड के दौरान मौके पर कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले.
क्राइम ब्रांच ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी एडल्ट फिल्म शूट करके वीडियो को सोशल मीडिया और अलग-अलग ऐप के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते थे.
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की पूछताछ में गिरफ्तार की गई एक महिला ने बताया कि वो एडल्ट फिल्म शूट करती है और फिर उसे इंटरनेट व सोशल मीडिया पर अपलोड कर देती है. लोग सब्सक्रिप्शन के जरिए एडल्ट वीडियो पाते हैं. उनसे वीडियो के बदले में रुपये वसूले जाते हैं.
ये भी पढ़ें- घर में घुसकर जानलेवा हमला, मां और ट्यूशन टीचर की मौत; 3 बच्चे घायल
बता दें कि शुक्रवार को मुंबई के मलाड इलाके में क्राइम ब्रांच ने एक बंगले पर रेड की. वहां एडल्ट फिल्म की शूटिंग की जा रही थी. फिर क्राइम ब्रांच ने मौके से 2 एक्टर, एक लाइटमैन, एक महिला फोटोग्राफर और एक ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया.
क्राइम ब्रांच के अनुसार, रेड के दौरान 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कैमरा और अन्य चीजों को बरामद किया गया है. बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 5 लाख 68 हजार रुपये है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए गए लोगों के बैंक अकाउंट में मौजूद 36 लाख 60 हजार रुपये सीज किए हैं.
रेड के दौरान के गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (IPC), आईटी एक्ट और स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम (Indecent Representation of Women Prohibition Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
VIDEO