Roosters Put Behind Bars: Telangana में Police ने 2 मुर्गों को हवालात में बंद किया
Advertisement
trendingNow1843569

Roosters Put Behind Bars: Telangana में Police ने 2 मुर्गों को हवालात में बंद किया

Roosters Put Behind Bars: जिन सट्टेबाजों को पुलिस ने पकड़ा था उन्हें तो जमानत मिल गई लेकिन मुर्गे अभी भी हवालात में बंद हैं. 2 मुर्गों का हवालात में बंद होना इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

खम्माम: तेलंगाना (Telangana) के खम्माम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इसके बारे में जानकर हो सकता है आपको दुख हो लेकिन एक बार हंसी भी जरूर आएगी. दरअसल यहां बीते 26 दिन से दो मुर्गे हवालात में बंद हैं. ये मुर्गे सट्टा लगाने के चक्कर में हवालात में बंद (Roosters Put Behind Bars) किए गए हैं.

सोशल मीडिया पर हवालात में बंद मुर्गों की चर्चा

बता दें कि मुर्गों का हवालात में बंद होना इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई इस घटना पर हंस रहा है तो कोई सट्टेबाजों की सजा मुर्गों को मिलने पर दुख जता रहा है.

जान लें कि तेलंगाना (Telangana) पुलिस (Police) ने मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलाया हुआ है. पुलिस मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा लगाने वालों को पकड़ रही है. हवालात में बंद ये दोनों मुर्गे पुलिस को एक रेड के दौरान मिले हैं.

LIVE TV

ये भी पढ़ें- प्रेमी जोड़े का मुंह काला कर निकाला जुलूस, जूतों की माला भी पहनाई; की थी ये गलती

क्या हुआ था?

बता दें कि पिछले महीने 10 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि खम्माम के मिडिगोंडा थाना इलाके में मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा लगाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर रेड की. इस दौरान पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया और मौके से बरामद 2 मुर्गों को अपने साथ सबूत के तौर पर ले गई.

गौरतलब है कि इस मामले में जिन सट्टेबाजों को पुलिस ने पकड़ा था उन्हें तो जमानत मिल गई लेकिन मुर्गे अभी भी हवालात में बंद हैं. दरअसल किसी ने अभी तक पुलिस स्टेशन में आकर मुर्गों पर दावा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- नेवी अफसर का चेन्नई से अपहरण, फिरौती ना मिलने पर 1400 KM दूर पालघर में जिंदा जलाया

क्यों नहीं हुई मुर्गों की रिहाई?

इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि उन्होंने रेड के दौरान मिले मुर्गों को सबूत के तौर पर अपने साथ रखा है. वो कोर्ट में मुर्गों को सबूत के तौर पर पेश करेंगे. हालांकि बाद में इनकी नीलामी कर दी जाएगी. जो भी इन मुर्गों की ज्यादा बोली लगाएगा, उसे मुर्गे दे दिए जाएंगे.

VIDEO

Trending news