Kalayan Maharashtra: आज के समय में शादी के बाद नए-नवेले जोड़े का हनीमून पर जाना बेहद आम हो गया है. लोग अपनी शादी के कुछ दिन बाद कहीं अच्छी जगह पर घूमने के लिए जाते हैं और कुछ यादगार पल अपने साथ लेकर आते हैं. शादी-शुदा जोड़े को घूमने कहां जाना है लगभग यह शादी से पहले ही तय हो जाता है. इसके अलावा कई अन्य तरह की प्लानिंग भी पहले ही कर लेना आम सी बात है. यह फैसला लड़का और लड़की दोनों के बीच ही होता है, क्योंकि उनका बेहद निजी मामला भी है, लेकिन महाराष्ट्र के कल्याण में इसके बिल्कुल उलट एक मामला सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के कल्याण में एक जोड़ा हनीमून मनाने के लिए धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर जाना चाहता था लेकिन उसके ससुर साहब चाहते थे कि वो हनीमून के लिए कश्मीर ना जाकर मक्का जाए. यह मामला इतना बढ़ गया कि ससुर ने अपने ही दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईबाद फाल्के नाम का शख्स महाराष्ट्र के कल्याण में रहता है, जिसकी शादी लगभग एक महीने पहले हुई थी. ईबाद चाहता था कि शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ कश्मीर में हनीमून मनाने जाएगा. 


हालांकि ईबाद के लिए हनीमून पर कश्मीर जाना आसान नहीं था. क्योंकि उसके ससुर उसे इस्लाम मज़हब के सबसे पवित्र स्थल मक्का-मदीना भेजना चाहते थे. कहा जा रहा है कि ससुर का मकसद था कि वो पवित्र जगह जाए और इबादत भी करे. बस इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, क्योंकि दामाद अपने ससुर की बात ही नहीं सुन रहा था. 


यह विवाद इतना बढ़ गया कि जब ईबाद अपने घर की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान उसका ससुर एक उसके पास आता है और उसपर तेजाब से हमला कर देता है. तेजाब से हुए इस हमले में ईबाद पुरी तरह जख्मी हो गया है उसे कल्याण के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद ससुर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.