Greta Thunberg Toolkit केस में Disha Ravi को Delhi Police ने Bengaluru से किया अरेस्ट
Greta Thunberg Toolkit: टूलकिट के जरिए भारत की छवि को दुनियाभर में खराब करने की कोशिश करने का प्लान था. दिल्ली पुलिस साइबर सेल अब इस मामले की जांच कर रही है.
बेंगलुरु: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) साइबर सेल ने कर्नाटक के बेंगलुरु से 21 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) को गिरफ्तार किया. दिशा रवि को ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) टूलकिट (Toolkit) के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
टूलकिट मामले में पहली गिरफ्तारी
बता दें कि एक्टिवस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) फ्राइडे फॉर फ्यूचर (Friday For Future) कैंपेन की फाउंडर्स में से एक हैं. 4 फरवरी 2021 को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टूलकिट को लेकर केस दर्ज किया था.
इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) साइबर सेल ने टूल किट मामले के आरिपियों की तलाश शुरू की. इसी कड़ी में शनिवार को दिशा रवि (Disha Ravi) को अरेस्ट किया गया.
ये भी पढ़ें- दुश्मनों का काल! भारतीय सेना में शामिल होंगे अत्याधुनिक 118 अर्जुन टैंक; जानें खासियत
गलती से शेयर हो गई पुरानी टूलकिट
भारत में किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के समर्थन में पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने ट्वीट किया था. ग्रेटा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.' इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में एक डॉक्यूमेंट शेयर किया, जिसमें भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कार्ययोजना साझा की गई थी और पांच चरणों में दबाव बनाने की बात कही गई. हालांकि बाद में ग्रेटा थनबर्ग ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.
ग्रेटा ने शेयर किया नया एक्शन प्लान
ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने पुराना ट्वीट डिलीट करने के बाद एक नए ट्वीट में अपडेटेड टूलकिट को शेयर किया था. नए टूलकिट में कई बदलाव किए गए. इसमें 26 जनवरी को भारत समेत विदेशों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के प्लान को हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले की बरसी पर रक्षा मंत्री समेत इन नेताओं ने शहीदों को किया नमन, कही ये बात
बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग ने अपने नए ट्वीट में लिखा, 'अगर आप मदद करना चाहते हैं तो यह अपडेटेड टूलकिट है. हमने अपना पिछला डॉक्यूमेंट हटा दिया क्योंकि वह पुराना था.'
गौरतलब है कि टूलकिट के जरिए भारत की छवि को दुनियाभर में खराब करने की कोशिश करने का प्लान था. टूलकिट के जरिए ही साजिश करने वालों का पर्दाफाश हो गया. दिल्ली पुलिस साइबर सेल अब इस मामले की जांच कर रही है.
LIVE TV