Gurugram News: गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में चौंका देने वाली घटना सामने आई है. डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर खाना कुछ लोगों के लिए घातक साबित हुआ है. माउथ फ्रेशनर में मिली सूखी बर्फ खाने से पांच लोग बीमार पड़ गए. पांच में से चार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना के बाद से ही होटल के कर्मचारी फरार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माउथ फ्रेशनर से तबीयत बिगड़ी 


ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अंकित कुमार की शिकायत के अनुसार वह शनिवार को अपनी पत्नी और चार दोस्तों के साथ सेक्टर 90 के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे. डिनर के बाद रेस्टोरेंट में एक वेटर माउथ फ्रेशनर लाया. अंकित के साथ पांच लोगों ने इसे खाया. माउथ फ्रेशनर खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 


..इससे जान भी जा सकती है


घटना सामने आते ही रेस्टोरेंट के कर्मचारी फरार हो गए. शिकायतकर्ता ने कहा, "मैंने माउथ फ्रेशनर का पैकेट एक डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने कहा कि यह सूखी बर्फ है. डॉक्टर के अनुसार यह एक तेजाब है जिससे मौत हो सकती है." कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.


मुंह से आने लगा खून


पुलिस ने बताया कि माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पांचों लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत की थी. उनके मुंह से खून बहने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं. उन्होंने बताया कि बीमार पड़े पांच लोगों में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि रविवार को खेड़की दौला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)