फॉरेन की लड़कियों ने जैसे ही सुना दलेर मेहंदी का 'तुनक-तुनक' सॉन्ग, करने लगी ऐसी हरकतें
Advertisement
trendingNow12477509

फॉरेन की लड़कियों ने जैसे ही सुना दलेर मेहंदी का 'तुनक-तुनक' सॉन्ग, करने लगी ऐसी हरकतें

Daler Mehndi: एक इंस्टाग्राम वीडियो इस बात का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिसमें भांगड़ा आर्टिस्ट हार्डी सिंह एक रोमांचक बोट पार्टी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दलेर मेहंदी का पॉपुलर सॉन्ग "तुनक तुनक" बज रहा है, और लोग एक साथ नाचते दिख रहे हैं.

 

फॉरेन की लड़कियों ने जैसे ही सुना दलेर मेहंदी का 'तुनक-तुनक' सॉन्ग, करने लगी ऐसी हरकतें

Daler Mehndi Tunak Tunak Song: पंजाबी म्यूजिक किसी भी पार्टी की जान होती है, जो सभी को डांस फ्लोर पर खींच लाता है. इसकी ताजा धुनें और एनर्जेटिक मूड लिमिट पार करते हुए हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. एक इंस्टाग्राम वीडियो इस बात का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिसमें भांगड़ा आर्टिस्ट हार्डी सिंह एक रोमांचक बोट पार्टी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दलेर मेहंदी का पॉपुलर सॉन्ग "तुनक तुनक" बज रहा है, और लोग एक साथ नाचते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मैंने तुम्हे वोट दिया, अब मेरे लिए दुल्हन खोजो... 43 साल के शख्स ने UP विधायक से कहा ऐसा, मिला ये जवाब

दलेर मेहंदी का गाना विदेशों में भी छाया

इस क्लिप में हार्डी सिंह अपनी भांगड़ा स्टेप्स के साथ बोट पार्टी का माहौल गर्म करते हैं, जबकि पार्टी में मौजूद स्थानीय लोग खुशी-खुशी उनकी स्टेप्स की नकल कर रहे हैं. इसमें आप विदेशी महिलाओं को भी देख सकते हैं. सच कहें तो, उन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया. वीडियो पर एक कैप्शन लिखा, “POV: जब यूरोपीय बोट पार्टियों में भी भांगड़ा होना जरूरी है.”

यह भी पढ़ें: चार बीवियां, दो-दो गर्लफ्रेंड... इस शख्स को चढ़ी 54 बच्चों का बाप बनने की सनक

वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग 2 मिलियन बार देखा गया है और कमेंट सेक्शन में उत्साह की कोई कमी नहीं है. एक यूजर ने दिलजीत दोसांझ की पॉपुलर लाइन लिखा, “पंजाबी आ गए ओये.” एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या शानदार माहौल है.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “पंजाबी पार्टी करना जानते हैं.” कमेंट में एक ने लिखा, “हमेशा दुनिया को जीतते हुए पंजाबी.” एक और कमेंट में लिखा, “मौहाल सेट कर दिया पाजी.” 

"तुनक-तुनक" सॉन्ग का जुनून हमेशा अलग स्तर पर रहा है. इसकी 1998 में रिलीज के बाद से इस सॉन्ग ने अपनी प्रतिष्ठित स्थिति को बनाए रखा है. 45वें शतरंज ओलंपियाड में जब भारत ने शानदार डबल गोल्ड जीता, तब विजेताओं ने गर्व से इस पंजाबी गाने पर ही डांस किया था. बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए कहा, “विजय हमेशा पंजाबी में अच्छी तरह से व्यक्त की जाती है!”

Trending news