Ahmedabad Police: शनिवार को गुजरात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी के आरोप में पकड़ा गया शख्स 'लव जिहादी' निकला. उसने अपने चंगुल में 18 से अधिक लड़कियों को फंसाया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके इस मामले में आगे जांच कर रही है. अलीगढ़ के मौलाना आजाद नगर का रहने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद शहबाज है. उसको गुजरात की अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन, जब पूछताछ हुई, तब लव जिहाद का खुलासा हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करोड़ों के ट्रांजेक्शन सामने आए


असल में पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए. इसके साथ ही कई लोगों के बयान लिए गए. मोहम्मद शहबाज के पीएनबी अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजेक्शन सामने आए हैं. पूरे मामले को लेकर एसपी बलराम मीणा ने बताया कि दो सितंबर को वंदेभारत ट्रेन में चोरी की घटना हुई थी. ट्रेन में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने मोहम्मद शहबाज की सीट का नंबर निकाला. साथ ही रिजर्वेशन चार्ट खंगाला. 


इसके बाद पूरी डिटेल मिली, पता चला कि जिस सीट पर आरोपी बैठा था, वो हर्षित चौधरी के नाम से बुक था. रिजर्वेशन चार्ट में पड़े मोबाइल नंबर से आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली. इस पर गुजरात पुलिस दिल्ली पहुंची और आरोपी को दबोच लिया. उन्होंने आगे कहा, पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना नाम हर्षित चौधरी बताते हुए खुद को आर्मी में मेजर बताया. इस नाम से उसने पहचान पत्र बना रखी थी. उसने खुद को राजस्थान के भरतपुर में रहने वाला बताया. 


इनपुट के आधार पर जानकारी जुटाई गई


उसके बताए गए इनपुट के आधार पर जानकारी जुटाई गई. लेकिन, पुलिस को संबंधित यूनिट में हर्षित चौधरी नाम का कोई भी अधिकारी या जवान तैनात नहीं मिला. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और अहमदाबाद ले गए. उन्होंने आगे कहा, आरोपी पर शक गहराने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पहचान पत्र फर्जी ढंग से बनवाने का खुलासा किया. उसने अपना असली नाम मोहम्मद शहबाज निवासी जमालपुर थाना सिविल लाइन अलीगढ़ बताया. 


जांच में आरोपी के मोबाइल से 15 अलग-अलग लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह नाम बदलकर और खुद को सेना का अफसर बताकर ऑनलाइन साइटों के माध्यम से हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद शादी करके या फिर शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. फिर उन्हीं लड़कियों से पैसे भी वसूलता था. अब तक 15 से अधिक लड़कियों को ऐसे ही फंसाने की बात को उसने स्वीकार किया.


भारत ट्रेन में बैग चोरी की घटना


अहमदाबाद में भी वह एक लड़की के परिवार से मिलने आया था. मुलाकात के बाद वो दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया. इसी दौरान उसने बैग चोरी की घटना को अंजाम दिया. जांच में सामने आया कि मोहम्मद शहबाज 2015 में सेना की 8 राजपुताना राइफल्स दिल्ली यूनिट में भर्ती हुआ था. लेकिन पहले जम्मू-कश्मीर और बाद में नॉर्थ सिलीगुड़ी में पोस्टिंग के दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने उसे जून, 2024 में बर्खास्त कर दिया था.


सेना में होने के कारण ही इसने अधिकारियों के नाम पर फर्जी आई कार्ड भी बनाए थे. बर्खास्त होने से पहले भी वह फर्जी आई कार्ड के माध्यम से लड़कियों को फंसाता था. इस मामले को लेकर अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बन्ना देवी थाने में एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए थे. आरोपी शहबाज खान ने अपना नाम हर्षित चौधरी बताकर उससे शादी रचाया था. आरोपी लगातार धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालता था. धोखे में रखकर शादी करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा जितनी भी महिलाएं फंसी हैं, उनको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. agency input