Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र में एक भाई ने ऐसा काम किया, जिसे सुनकर हर कोई हिल गया. छत्रपति संभाजीनगर जिले का मामला है. 25 साल का यह शख्स अपनी 17 साल की चचेरी बहन के दूसरे समुदाय के लड़के के साथ चल रहे प्रेम संबंध से काफी गुस्से में था. हालांकि उसने नाराजगी नहीं जताई बल्कि बात करने के बहाने से अपनी बहन को एक चट्टान पर ले गया. बताते हैं कि उसने कथित तौर पर 500 फीट ऊंची चट्टान से बहन को धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. भाई को अकेले लौटते समय कुछ लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया, जिससे सारी गुत्थी सुलझ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जालना जिले के शाहगढ़ निवासी नम्रता शेरकर (17) दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी. उन्होंने बताया कि नम्रता के परिवार के सदस्य और दूसरे रिश्तेदार इस प्रेम प्रसंग के सख्त खिलाफ थे.


पुलिस के अनुसार, नम्रता शेरकर के परिवार को जब उसे प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली तो उसके पिता उसे छत्रपति संभाजीनगर जिले के वालुज के पास वलदगांव में उसके चाचा के घर ले आए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके प्रेम संबंध से नाखुश उसका चचेरा भाई ऋषिकेश शेरकर सोमवार को मामले पर चर्चा करने के बहाने उसे शहर के बाहरी इलाके वालुज के पास खावड्या पहाड़ी पर ले गया.


वहां उसने अचानक बहन को 500 फीट ऊंची चट्टान से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पास में खेल रहे कुछ स्थानीय लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने ऋषिकेश शेरकर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.


दरअसल, हुआ यूं कि पास खेल रहे लड़कों ने जाते समय दोनों को साथ देखा था और चट्टान की तरफ से लौटते समय लड़का अकेला था, जिस पर उन्हें शक हुआ. कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई. (भाषा इनपुट के साथ)