Murder: सिरफिरे आशिकों के खौफनाक हत्याकांड, लव स्टोरी जो प्यार से शुरू; खून से खत्म
Crime news: प्रेम प्रसंगों में हत्या के मामलों की बाढ़ सी आ गई है. ऐसे में इस लेख को खबर की तरह पढ़ें, भावनाओं में न बहकर सावधान रहें, सतर्क रहें. क्योंकि फ्रेंडशिप, शादी या लिव इन में रहने वाले कपल्स के बीच मर्डर के मामले तेजी से बढ़े हैं.
Most gruesome murders in India: 'प्यार किया नहीं जाता हो जाता है'. लव (Love) एट फर्स्ट साइट वाले किस्सों से सोशल मीडिया वाली पीढ़ी भी अछूती नहीं है. अपवाद हर जगह होते हैं, इसलिए इस लेख को खबर की तरह ही पढ़ें, भावनाओं में न बहें और सावधान रहें, सतर्क रहें. क्योंकि सात फेरे लेकर या निकाह पढ़कर एक दूसरे के हो चुके शादीशुदा जोड़े हों या पहले फ्रेंडशिप, आगे प्यार फिर लिव इन (Live in relationship) में रहने वाले कपल्स के बीच मर्डर के मामले तेजी से बढ़े हैं.
प्रेम प्रसंगों में हत्या के मामलों की बाढ़ सी आ गई है. चाहे शादी शुदा जोड़े हों या फिर चोरी छिपे लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स, हर जगह रिश्तों और आपसी भरोसे का खूब खून बहा है. यहां बात उन प्रेम कहानियों की जो प्रेम से शुरू होकर खून में खत्म हुईं.
लव सेक्स और धोखा नहीं मर्डर!
इन जोड़ों ने अपने प्यार का गला घोटने में पल भर की देर नही लगाई. बस कोई बात चुभ गई या पसंद नहीं आई तो हत्या कर दी. कहा जा सकता है कि एक कथित प्रेमी जिस प्रेमिका को दिलो जान से चाहता है, उसके बिना जिंदगी जीने की कल्पना से भी डरता है. आपका प्रेमी या प्रेमिका बहकी-बहकी बातें करें तो पार्टनर को सावधान हो जाना चाहिए. फिर से पढ़िए अगर कोई प्रेमी अपने प्रेम गीतों के बीच अप्रत्याशित व्यवहार, सवाल-जवाब या अजीबोगरीब हरकतें करे तो फौरन समझ जाइए कि ये अपराध (Crime) की दस्तक हो सकती है. शायद प्रेमी या प्रेमिका ड्रामा कर रहा हो यानी उसका मोटिव कुछ और हो.
ऐसी कहानियों पर बनती हैं वेब सीरीज
मीठी-मीठी बातें करने वाले अपवादों को छोड़ दें, तो प्रेमी के तन-मन-धन से समर्पण दिखाने के पीछे अक्सर प्रेमिका के तन को पाने की मंशा होती है. लड़कियों और महिलाओं को झूठे प्यार के जाल में फंसाया जाता है. मन भर जाने या लव जिहाद जैसा मकसद पूरा हो जाने पर कुछ प्रेम संबंधों का दर्दनाक अंत हो जाता है. यहां बात 'लव सेक्स और धोखा' के कुछ बेहद चर्चित मामलों की जिनमें लव स्टोरी, हेट स्टोरी में बदल गई और कत्ल की संगीन वारदातों ने देश को झकझोर करके रख दिया. इन मामलों में अचानक एक जानलेवा मोड़ आया और प्रेमिका का द एंड हो गया.
दीपा मर्डर
चंद रोज पहले दिल्ली के पेशे से ड्राइवरी कर रहे धनराज ने अपनी पत्नी दीपा की डाबड़ी में गला घोंटकर हत्या कर दी. इस केस में कहा गया कि दीपा का एक सिमकार्ड एक दिन धनराज को मिल गया. उसने वाट्सऐप डाटा रेस्टोर किया तो पता चला कि दीपा की दोस्ती किसी लड़के से है. इसलिए वो दीपा से नफरत करने लगा. 29 दिसंबर को दीपा ने घर छोड़ने की बात की तो धनराज ने गला घोंटकर मार दिया. लाश बेड में डाल दी और कुछ दिन उसी बेड के ऊपर सोता रहा. दीपा के पिता ने पुलिस को बताया तो खुलासा हुआ.
सोनिया मर्डर
सोनिया की प्रेम कहानी के दर्दनाक अंत की बात करें तो सलीम ने संजू बनकर सोनिया को प्रेम जाल में फंसाया. सलीम ने सोनिया को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, वो प्रेगनेंट हो गई. उसने शादी के लिए कहा तो उसका गला घोंटकर मार दिया. इस प्यार को क्या नाम दें. आशिक ने महबूबा को करवाचौथ के दिन काटकर दफना दिया.
माया मर्डर
बेंगुलुरू का माया मर्डर केस शायद आपको याद हो. माया को चाकुओं से गोदकर मारा गया था. माया और आरव एक ही कंपनी में काम करते थे. पुलिस के मुताबिक मर्डर के बाद आरव दो दिनों तक माया के शव के साथ उसी कमरे में रहा. आरव ने नायलॉन की रस्सी मंगवाई थी. चाकू वो पहले से अपने साथ लेकर आया था.
एकता मर्डर
कानपुर के बहुचर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड का आरोपी उसका जिम ट्रेनर विमल सोनी था. सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता 24 जून से लापता थीं. जिस दिन वो घर नहीं लौटीं तो उसके पति ने जिम ट्रेनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विमल की गिरफ्तारी के बाद पता चला की एकता की हत्या कर शव ऑफिसर्स क्लब में गाड़ा गया है.
श्रद्धा वॉलकर मर्डर
श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड में प्रेमी आफताब ने वहशियत की हदें पार कर दी थीं. आफताब ने लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे.
महालक्ष्मी मर्डर
बेंगलुरु में 29 साल की महिला महालक्ष्मी की लाश मिली थी. उसके शव के 30 से अधिक टुकड़े करके फ्रिज में रखे गए थे.