Motivational Speaker Vivek Bindra Wife Assault Case: अपनी पत्नी से मारपीट के आरोप में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पुलिस ने इस बारे में विवेक बिंद्रा की मां से पूरी घटना की जानकारी ली है. वहीं विवेक की पत्नी यानिका के परिजनों ने भी थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा और कार्रवाई की मांग की. सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में जल्द ही विवेक बिंद्रा से पूछताछ करने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेक्टर-94 सुपरनोवा में रहते हैं बिंद्रा


मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट एजेंसी में रहते हैं. विवेक बिंद्रा और यनिका की शादी 6 नवंबर को हुई थी. यह विवेक की दूसरी शादी है. विवेक बिंद्रा को पहली पत्नी से तलाक के लिए 25 करोड रुपये देने पड़े थे. यानिका के भाई वैभव ने 14 दिसंबर को पुलिस में विवेक बिंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.


पुलिस टीम ने सोसायटी में शुरू की जांच


शिकायत के मुताबिक जीजा विवेक बिंद्रा ने 7 दिसंबर को यानिका के साथ बुरी तरह मारपीट की थी. जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं और वह फिलहाल एक अस्पताल में भर्ती है. हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है. पुलिस की एक टीम सोमवार को सेक्टर- 94 में विवेक बिंद्रा की सोसायटी में गई और आसपास के लोगों से पूछताछ की.


जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज


पुलिस टीम ने सोसायटी के सुरक्षा गार्डों के बयान लेने के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त की. डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में केस दर्ज है. पुलिस टीम मामले की जांच में लगी है. दोनों पक्षों से घटना से जुड़े सबूत और डिटेल मांगे गए हैं. मामले की पूरी पड़ताल के बाद पुलिस इस मामले में जरूरी एक्शन लेगी.