Mumbai Accident: फुटपाथ पर मौत का `रिवर्स गियर`! SUV की चपेट में आकर मासूम की मौत, नाबालिग ड्राइवर गिरफ्तार
Mumbai Road Accident: मुंबई में एक बार फिर फुटपाथ पर तेजी से कार हादसे का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. इस बार वडाला में फुटपाथ पर सोए बच्चे की एसयूवी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई.
Mumbai Road Accident: मुंबई में एक बार फिर फुटपाथ पर तेजी से कार हादसे का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. इस बार वडाला में फुटपाथ पर सोए बच्चे की एसयूवी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. मुंबई के वडाला में रविवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कार 19 साल का युवक चला रहा था. हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
फुटपाथ पर सो रहा था मासूम
यह हादसा अंबेडकर कॉलेज के समीप हुआ. पीड़ित परिवार फुटपाथ पर रहता है और बच्चे के पिता मजदूर हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की पहचान भूषण गोले के रूप में हुई है. वह अपनी हुंडई क्रेटा कार रिवर्स कर रहा था. तभी यह हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ड्राइवर के शराब नहीं पीने के संकेत मिले हैं. आरोपी भूषण गोले विले पार्ले इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
मुंबई में सड़क हादसों का बढ़ता खतरा
यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब कुछ दिन पहले मुंबई में एक और बड़े सड़क हादसे ने सभी को चौंका दिया था. बेस्ट (BEST) की एक इलेक्ट्रिक बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस ने कई पैदल यात्रियों को कुचल दिया. इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए थे.
सड़क सुरक्षा पर बढ़ी चिंता
बेस्ट बस हादसे में 20 से ज्यादा गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज ने शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल है, जहां पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं.
सड़क हादसों में 7 लाख से ज्यादा मौतें
2018 से 2022 के बीच भारत में सड़क हादसों में 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस दौरान उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,08,882 मौतें हुईं. जबकि तमिलनाडु (84,316) और महाराष्ट्र (66,370) इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. वडाला में हुए हादसे को लेकर पुलिस ने कहा कि वह मामले की गहराई से जांच कर रही है. आरोपी ड्राइवर को अदालत में पेश किया जाएगा और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)