Maharashtra: कुत्ते से रेप के मामले ने Social Media पर पकड़ा तूल, पिछले 20 घंटे से ट्रेंड कर रहा #SorrySeru
खबर लिखे जाने तक करीब 1 लाख 69 हजार लोगों ने #SorrySeru लिख ट्वीट किया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दावे के अनुसार, आरोपी अब तक कई जानवरों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे चुका है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में फीमेल डॉग के साथ बलात्कार का मामला अब तूल पकड़ चुका है. सोमवार सुबह से ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बहस शुरू हो गई और लोग #SorrySheru लिखकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब तक करीब 1 लाख 62 हजार लोग ट्वीट कर चुके हैं.
आवारा जानवरों से करता था रेप
दरअसल, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 68 वर्षीय एक बुजुर्ग को फीमेल डॉग के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. DN नगर की पुलिस ने बताया, 'ये घटना अंधेरी वेस्ट के जुहू इलाके में पिछले साल दिसंबर में हुई थी, जिसका अब खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी एक सब्जी विक्रेता है, जो जुहू गली में ही रहता है. आरोप के अनुसार, आरोपी अब तक कई जानवरों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे चुका है.'
ये भी पढ़ें:- पता है कि कब से नहीं छपे 2000 के नोट, सरकार की जानकारी से हो जाएंगे 'दंग'
एनिमल राइट संस्था ने की शिकायत
इस मामले की शिकायत बॉम्बे एनिमल राइट नामक संस्था के विजय मोहनानी ने दर्ज कराई. उन्होंने सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है, जिसमें आरोपी फीमेल डॉग के साथ दुष्कर्म करता नजर आ रहा है. विजय ने पड़ोसियों के बयान के आधार पर दावा किया है कि आरोपी फीमेल डॉग और बिल्ली के साथ दुष्कर्म करता रहता है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 429, 377, 11 (1)(A) और 11 (1)(2) और एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया.
LIVE TV