बुलंदशहर: आज फिर एक तारा टूट गया, सड़क निर्दोष के खून से लाल हो गई और एक परिवार का सपना बिखर गया. अमेरिका (USA) में करीब 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल करने वाली युवती सुदीक्षा भाटी की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में छेड़खानी से बचने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई. ये घटना सोमवार की है. बुलेट सवार लड़का सुदीक्षा को बार-बार ओवरटेक करके और परेशान कर रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में उस वक्त मौत हो गई जब बुलेट सवार युवक स्कूटी पर जा रही सुदीक्षा से छेड़छाड़ कर रहा था. सुदीक्षा के घर वालों का आरोप है कि बुलेट सवार युवक बार-बार स्कूटी को ओवरटेक कर रहा था. इसके बाद बुलेट सवार युवक ने आगे आकर अचानक ब्रेक मारा, फिर स्कूटी को ब्रेक मारने के चक्कर में सुदीक्षा और उसके चाचा सड़क पर गिर गए. हादसे में सुदीक्षा भाटी की मौत हो गई.


गौतम बुद्ध नगर में दादरी तहसील के डेयरी स्कैनर की रहने वाली सुदीक्षा मामा से मिलने के लिए अपने चाचा के साथ सिकंदराबाद जा रही थीं. सुदीक्षा भाटी को 20 अगस्त को अमेरिका वापस लौटना था. कोरोना संक्रमण के चलते वो जून के पहले हफ्ते में अमेरिका से वापस आई थीं. हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई और उनके चाचा को गंभीर चोट आई है.


ये भी पढ़े- सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से 2 बार आया फोन


बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है. बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरंत दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है.'



सुदीक्षा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी. वर्ष 2018 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98 फीसदी अंक प्राप्त जिले का नाम रोशन किया था. टॉप करने के कारण सुदीक्षा को अमेरिका के बॉबसन कॉलेज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिला मिल गया था. इसके बाद उन्हें 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी गई थी.


VIDEO