Kolkata Rape murder case: कोलकाता में डॉक्टर बेटी से रेप और हत्याकांड के बाद टीएमसी और बीजेपी (TMC Vs BJP) एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने एक नया गाना गाकर सियासी बखेड़ा कर दिया. कोलकाता में डॉक्टर बेटी को इंसाफ के खातिर एक तरफ छात्रों का हुजूम सड़क पर है. दूसरी तरफ बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आए दिन उनकी सरकार गिरने की अटकलें लग रही हैं. इस एपिसोड में बॉलीवुड सिंगर अरजीत सिंह ने जब बांग्ला में गाया एक गाना अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया तो टीएमसी को बहुत बुरा लगा. दरअसल इस गाने के जरिए अरिजीत सिंह ने आर जी कर मेडिकल कालेज में डॉक्टर बेटी से रेप और हत्या का विरोध करते हुए इंसाफ की मांग की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Trinamool jabs Arijit Singh over song on rape victim: TMC को इसलिए लगा बुरा क्योंकि मामला बंगाल का था?


इस गाने से टीएमसी को मिर्ची लग गई. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने जवाब में x पर पोस्ट किया. अरिजीत सिंह एक बेहतरीन गायक हैं. इसके अलावा वो एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं. पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाला उनका गाना उचित है, मैं इसका समर्थन करता हूं. लेकिन अरिजीत के साथ समस्या ये है कि उनकी चेतना केवल बंगाल के लिए ही पैदा होती है. वो कभी भी महाराष्ट्र के बदलापुर जैसी दूसरी घटनाओं या साक्षी मलिक के लिए गीत जारी नहीं करते'.


बात तो सही है लेकिन लगता है कि थोड़ा पर्सनल हो गए कुणाल बाबू


टीएमसी नेता कुणाल घोष ने ये भी कहा चूंकी अरिजीत मुंबई में काम करते हैं. उनका काम,पैसा और करियर हिंदी फिल्मों से जुड़ा है. इसलिए वो बदलापुर जैसी घटनाओं पर गाना नहीं गाया.