उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में पिछले हफ्ते हुई दर्दनाक घटना (Unnao Case) में बची लड़की ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट (Magistrate) के सामने बयान दिया. पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कानपुर के एक अस्पताल में इलाज करा रही लड़की ने सुबह पुलिस और शाम को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए.


लड़की ने अपने बयान में कही ये बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की ने बयान में कहा है कि मामले में गिरफ्तार किया गया विनय और उसका साथी घटना वाले दिन खेत पर आए थे. उस वक्त वह और बाकी दोनों लड़कियां चारा काट रही थीं. इसी दौरान विनय ने उन्हें नमकीन खाने को दिया था, लेकिन लड़कियों ने मना कर दिया था. इसके बाद विनय ने उन्हें पानी की बोतल दी. पानी पीने के बाद वे बेहोश हो गईं. कुलकर्णी के मुताबिक, बयान में लड़की ने यह भी बताया है कि अभियुक्तों ने किसी भी तरह की छेड़खानी या यौन उत्पीड़न नहीं किया.


लाइव टीवी



ये भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन के कारनामे जान रह जाएंगे हैरान, उम्रदराज लोगों को बनाती थी 'शिकार'


संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थीं लड़कियां


गौरतलब है कि उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र स्थित बबुरहा गांव में पिछली 17 फरवरी को खेत से चारा काटने गई तीन लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश पाई गई थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया था. तीसरी लड़की को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


विनय और उसका साथी गिरफ्तार


पुलिस ने 19 फरवरी को इस मामले में आरोपी विनय कुमार और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया था. पुलिस के मुताबिक विनय ने यह वारदात एक तरफा प्रेम की वजह से अंजाम दी थी.