Columbia: Pregnant Friend का पेट काट निकाल लिया बच्चा, Police ने किया गिरफ्तार
Woman Cuts Her Pregnant Friend`s Stomach: मारिलुज ने पीड़िता यूलेजिस को एक बहाने से अपने घर बुलाया था. मारिलुज ने उससे कहा था कि वो उसके होने वाले बच्चे के लिए नए कपड़े गिफ्ट देना चाहती हैं.
सानतिएगो द काली: कोलंबिया (Columbia) के सानतिएगो द काली शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसी बेरहम महिला को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी एक प्रेग्नेंट दोस्त का पेट काटकर (Woman Cuts Her Pregnant Friend's Stomach) उसका बच्चा निकाल लिया.
महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि उन्होंने मारिलुज मॉस्क्वेरा को गिरफ्तार किया है. जिसने यूलेजिस नामक महिला का 8 सितंबर, 2020 को मर्डर किया था. उसके खिलाफ किडनैपिंग और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
उस दिन क्या हुआ था?
पुलिस के मुताबिक, मारिलुज ने पीड़िता यूलेजिस को एक बहाने से अपने घर बुलाया था. मारिलुज ने उससे कहा था कि वो उसके होने वाले बच्चे के लिए नए कपड़े गिफ्ट देना चाहती हैं. लेकिन जब यूलेजिस उसके घर आई तो उसने पीड़िता को मार (Woman Took Out Infant From Stomach) दिया.
ये भी पढ़ें- सचिन वझे की आंखों के सामने हुई मनसुख हिरेन की हत्या? जानें मौत वाले दिन क्या-क्या हुआ
गौरतलब है कि मारिलुज ने चाकू से पीड़िता का पेट काट दिया और उसके बच्चे को निकाल लिया. इसके बाद मारिलुज ने यूलेजिस के शव को एक लेक के किनारे डाल दिया था. पीड़िता वेनेजुएला की माइग्रेंट थी.
ऐसे पकड़ी गई आरोपी महिला
जान लें कि कोलंबिया पुलिस ने पीड़िता यूलेजिस की ज्वेलरी को आरोपी मारिलुज के पास से बरामद किया. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: बीच शहर 4 लाख के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच एनकाउंटर, जमकर चली गोलियां
पुलिस ने बताया कि मारिलुज ने इसके अलावा अपनी प्रेग्नेंसी की झूठी खबर बताकर अपने ससुरालवालों से पैसे ऐंठने की कोशिश भी की थी. मारिलुज के पति की मौत हो चुकी है. मारिलुज ने प्रेग्नेंसी का हवाला देते हुए अपने पति के परिवारवालों से पैसे मांगे.
VIDEO