Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी में गुरुवार तड़के दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Delhi Police Encounter) हो गई. इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की गोली से 4 लाख का इनामी बदमाश रोहित चौधरी घायल हो गया. मुठभेड़ में दूसरा बदमाश परवीन उर्फ टीटू भी घायल हुआ है.
बता दें कि रोहित चौधरी और परवीन उर्फ टीटू पर कई मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police Encounter) और बदमाशों के बीच एनकाउंटर राजधानी के प्रगति मैदान के पास हुआ.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कांग्रेस बोली राज्यपाल से मिल रखेंगे सरकार का पक्ष, राजभवन ने दी प्रतिक्रिया
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जान लें कि एनकाउंटर के दौरान बदमाशों और पुलिस दोनों की तरफ से गोलियां चलाई गईं. जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश रोहित चौधरी और टीटू घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Holi के मौके पर iPhone 11 पर खास ऑफर, उठाएं इतने हजार का फायदा
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मौके पिस्टल बरामद की है. बदमाशों के अवैध हथियार को सीज कर लिया गया है. राहत की बात है कि मुठभेड़ में पुलिस टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ.
VIDEO