मुंबई: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते कहर के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) नें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (10th-12th Board Exam) स्थगित कर दी है. सोमवार दोपहर सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) के साथ मीटिंग में ये निर्णय लिया है.


12वीं मई में और 10वीं की जून में होंगी परीक्षाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गायकवाड ने ट्वीट करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में वर्तमान COVID-19 स्थिति को देखते हुए हमने क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी हैं. अब क्लास 12th की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं जून में होंगी. इसी के मुताबिक नए तारीखों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार CBSE, ICSE और IB से अनुरोध करेगी कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करें.'



बिना एग्जाम प्रमोट हुए इस क्लास के स्टूडेंट


इससे पहले राज्य सरकार ने क्लास 1st से 9th और 11th के सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला किया था. गायकवाड ने अपने ट्विटर के जरिए जानकारी शेयर करते हुए कहा था, 'महाराष्ट्र में क्लास 1 से 9वीं और 11वीं के सभी महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) के स्टूडेंट्स को बिना किसी एग्जाम के अगली क्लास में प्रमोट जाएगा.'


महाराष्ट्र में कोरोना आंकड़े पर नजर


राज्य में कोरोना के आंकड़े पर नजर दौड़ाएं तो एक दिन में यहां कोविड-19 के रिकॉर्ड 63,294 नए मरीज मिले हैं. जबकि 349 मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के 9,986 नए मरीज मिले हैं, जबकि 79 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,20,498 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,023 हो गई.


LIVE TV