AMU Admission 2023: UG और PG कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, CUET के जरिए मिलेगा एडमिशन
AMU Admission 2023: सीयूईटी वेबसाइट के अलावा, उम्मीदवारों को एडमिशन फॉर्म, काउंसलिंग और एडमिशन के लिए एएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करना होगा.
AMU Admission 2023: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अंगरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो छात्र एएमयू में एडमिशन लेना चाहता है, वो एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट - amu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखों के बारे में बात करें, तो BA/ BSc/ BCom की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. जबकि BTech और BA LLB के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 मई को किया जाएगा. वहीं MBA के लिए प्रवेश परीक्षा 28 मई और कक्षा 11वीं के लिए परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी.
AMU Admission 2023: इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट - amu.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए प्रवेश टैब का चयन करें और पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
चरण 4: आवेदन पत्र भरें और महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करें।
स्टेप 5: आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भों के लिए आवेदन पत्र और भुगतान रसीद डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को कई पाठ्यक्रमों के लिए केवल एक आवेदन पत्र भरना आवश्यक है।
CUET के जरिए इन 6 कोर्स में ले सकेंगे एडमिशन
बता दें कि एएमयू सीयूईटी स्कोर के आधार पर छह अंगरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन स्वीकार करेगा. ये कोर्स हैं: बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस, बीए (ऑनर्स/रिसर्च), बीए (ऑनर्स/रिसर्च), बीवीओसी-प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, बीवीओसी-पॉलिमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी और बीवीओसी-फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी.
एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "सीयूईटी वेबसाइट के अलावा, उम्मीदवारों को एडमिशन फॉर्म, काउंसलिंग और एडमिशन के लिए एएमयू की इस वेबसाइट http://www.amucontrollerexams.com पर भी रजिस्ट्रेशन करना होगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे