GK Questions for Students: नौकरी या कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ सवाल बताने जा रहे हैं जो जनरल नॉलेज के हैं और आपको कंपटीशन एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
जवाब: 1 अप्रैल 1935 को.


सवाल: आरबीआई का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया था?
जवाब: 1 जनवरी 1949 को.


सवाल: आरबीआई के राष्ट्रीयकरण के समय आरबीआई के गवर्नर कौन थे?
जवाब: सीडी देशमुख जी.


सवाल: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
जवाब: 3 साल का.


सवाल: 1 रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
जवाब: वित्त सचिव के.


सवाल: आरबीआई के केंद्रीय कार्यालय में कौन बैठता है?
जवाब: आरबीआई गवर्नर.


सवाल: बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरुआत किसने की है?
जवाब: आरबीआई ने.


सवाल: भारत का केंद्रीय बैंक कौन सा है?
जवाब: आरबीआई.


सवाल: वर्तमान समय में आरबीआई के गवर्नर कौन हैं?
जवाब: शक्तिकांत दास जी.


सवाल: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार हुई थी?
जवाब: भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत.


सवाल: आरबीआई के वह कौन से गवर्नर हैं जो भारत के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री भी रह चुके हैं?
जवाब: मनमोहन सिंह.


सवाल: आरबीआई का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
जवाब: 1 जुलाई से 30 जून तक.


सवाल: आरबीआई के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब: भारत के प्रधानमंत्री.


सवाल: आरबीआई के गवर्नर की नियुक्ति, प्रधानमंत्री किनके सलाह पर करते हैं?
जवाब: वित्त मंत्री की सलाह पर.


सवाल: आरबीआई ने RTGS सेवा को 24*7 बहाल कर दिया है, RTGS का पूर्ण रूप क्या है?
जवाब: Real Time Gross Settlement.


सवाल: आरबीआई के किस गवर्नर का कार्यकाल गवर्नर के रूप में सबसे कम रहा है?
जवाब: अमिताभ घोष (16 वें गवर्नर) जी का.


सवाल: अमिताभ घोष जी का आरबीआई के गवर्नर के रूप में कार्यकाल कितने दिनों का था?
जवाब: मात्र 20 दिन का.


सवाल: आरबीआई के किस गवर्नर का कार्यकाल गवर्नर के रूप में सबसे अधिक रहा है?
जवाब: बेनेगल रामा राव जी का.


सवाल: बेनेगल रामा राव जी का आरबीआई के गवर्नर के रूप में कार्यकाल कितने वर्षों का था?
जवाब: 7 साल 197 दिनों का.


सवाल: शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कहां स्थापित किया गया था?
जवाब: कोलकाता में.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं