Benefits of Government Jobs: पहले सरकारी नौकरी बड़ी आसानी से मिल जाती थी, लेकिन अब हर साल लाखों युवा इसके लिए तैयारी करते हैं. सालों साल लोग सरकारी जॉब पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अक्सर हम भी अपने आसपास मौजूद लोगों, रिश्तेदारों से यही सुनते हैं कि बस एक बार सरकारी नौकरी मिल जाए, उसके बाद तो लाइफ सेट है. आज जानेंगे कि इसके फायदे क्या हैं, जो लोग सरकारी नौकरी के लिए इतनी मेहनत करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी नौकरी क्या है
हर वह जॉब सरकारी नौकरी कहलाती हैं, जिसमें लोग केंद्र या फिर राज्य सरकार का कर्मचारी होते हैं. सरकारी नौकरी के तहत यूपीएससी, बैंक, रक्षा, रेलवे, एसएससी, राज्य सेवा, पीएसयू, शिक्षक से लेकर विभिन्न प्रकार की नौकरियां आती हैं. 


सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी होती है
सरकारी कर्मचारी को कभी भी ऐसे नौकरी से नहीं निकाला जा सकता है. बहुत ही विषम परिस्थितियों में ही उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. इसलिए प्राइवेट नौकरी की अपेक्षा सरकारी नौकरी बहुत ही सुरक्षित होती है.


प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बैलेंस
सरकारी कर्मचारियों को निर्धारित घंटों में ही काम करना होता है. वर्क प्रेशर प्राइवेट जॉब के मुकाबले न के बराबर होता है. वहीं, छुट्टियों के लिए परेशान नहीं होनी पड़ता.  कुछ सरकारी नौकरियों को छोड़ दिया जाए तो सभी  त्यौहारों में छुट्टियां मिलने के साथ ही एक्स्ट्रा लीव भी मिलती हैं. ऐसे में लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आसानी से बैलेंस बना पाते हैं.


बुढ़ापे की नहीं होती फिक्र
सरकारी कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है. वहीं, पीएफ समेत और भी कई तरह के फायदे सरकार देती हैं. ऐसे में सरकारी कर्मचारी को बुढ़ापा में दिक्कते नहीं होती.  रिटायरमेंट के बाद उसके लिए काम करना उतना जरूरी नहीं होता. 


अच्छा वेतन मिलता है
सरकारी कर्मचारियों को अच्छी सैलरी देने के साथ ही सरकार समय-समय पर महंगाई और अन्य भत्ते में इजाफा करती रहती है. सरकारी कर्मचारी को हमेशा समय पर सैलरी मिलती है यह सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा फायदा है. 


मेडिकल सुविधाएं
सरकारी कर्मचारियों का बीमा सरकार द्वारा कराया जाता है और ट्रीटमेंट में भी अच्छी खासी छूट मिलती है.


भत्ते
सरकारी कर्मचारियों को सैलरी के अलावा रहने, आने-जाने से लेकर विभिन्न प्रकार के भत्ते मिलते हैं.


समाज में ऊंचा स्तर
हमारे देश में सरकारी कर्मचारियों को समाज में काफी इज्जत दी जाती है.