Bihar Board 10th 12th Model Paper 2021: बिहार बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के Model Paper, देखिए Datesheet भी
बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर (Bihar Board 10th 12th Model Paper 2021) जारी कर दिए हैं. इनकी मदद से छात्र परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं. पिछले साल की तुलना में इन मॉडल पेपर में कुछ बदलाव किए गए हैं.
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Committee) ने 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर (Bihar Board 10th, 12th Model Paper) रिलीज कर दिए हैं. इस साल बोर्ड (Bihar Board) ने कई बदलाव किए हैं. मॉडल पेपर के मुताबिक प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है. परीक्षार्थी प्रश्न पत्रों में से प्रश्नों का चयन कर सवालों के उत्तर दे सकते हैं. इस बदलाव से वे बेहतर तैयारी कर सकेंगे और अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे. बिहार बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गई है(Bihar Board Datesheet).
बिहार बोर्ड परीक्षा 2021
बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इंटर की परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2021) 1 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी, जिसमें पूरे राज्य से 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, 10वीं की परीक्षा (Bihar Board 10th Exam 2021) 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षा में 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
मॉडल पेपर के अनुसार, विज्ञान (Science) का प्रश्न पत्र कुल 35 पेज का होगा. वहीं संस्कृत का प्रश्न पत्र 21 पेज का होगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते पढ़ाई हुई बाधित, केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों को दी ये सौगात
प्रश्न पत्र का प्रारूप
जारी किए गए मॉडल पेपर के अनुसार आगामी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र का फॉर्मेट समझा जा सकता है. नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड के छात्र अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
मैट्रिक मॉडल पेपर की खासियत
1. हर छात्र को 79 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
2 .गणित में कुल 138 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से 69 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
3. इनमें 100 वस्तुनिष्ठ (Objective Questions), 30 लघु (Short Questions) एवं आठ प्रश्न दीर्घ उत्तरीय (Long Answers) होंगे.
4. इंटर जीवविज्ञान (Biology) में 96 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें 70 वस्तुनिष्ठ, 20 लघु और 6 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे.
5. प्रत्येक छात्र को 48 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
6. विज्ञान में 110 प्रश्न पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- CBSE के छात्र रट लें परीक्षा से जुड़ी ये जरूरी तारीखें
इंटर मॉडल पेपर की खासियत
1. इंटर में गणित में 138 प्रश्न होंगे, जिनमें से 69 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
2. इंटर जीवविज्ञान (Biology) में 96 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें 70 वस्तुनिष्ठ, 20 लघु और 6 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे.
3. प्रत्येक छात्र को 48 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
बोर्ड ने इस तरह का बदलाव इंटर एवं मैट्रिक के अधिकांश विषयों में किया है.
यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म, CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की हुई घोषणा, देखें पूरी डेटशीट
मैट्रिक परीक्षा की डेटशीट
परीक्षा की तिथि : पहली पाली : दूसरी पाली
17 फरवरी : विज्ञान : विज्ञान
18 फरवरी : गणित : गणित
19 फरवरी : सामाजिक विज्ञान : सामाजिक विज्ञान
20 फरवरी : अंग्रेजी : अंग्रेजी
22 फरवरी : मातृभाषा : मातृभाषा
23 फरवरी : द्वितीय भारतीय भाषा : द्वितीय भारतीय भाषा
24 फरवरी : ऐच्छिक विषय : ऐच्छिक विषय
यह भी पढ़ें- Schools Reopening in 2021: अगले साल से इन राज्यों में फिर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए अपने राज्य का हाल
12वीं की डेटशीट
परीक्षा की तिथि : संकाय : प्रथम पाली : संकाय : द्वितीय पाली
1 फरवरी 2021 : I.Sc : भौतिकी : IA : राजनीति विज्ञान
2 फरवरी : I.Sc, आइए : गणित : IA : भूगोल
3 फरवरी : I.Sc : रसायन शास्त्र : IA : अंग्रेजी
4 फरवरी : I.Sc, I.Com : अंग्रेजी : IA: इतिहास
5 फरवरी : I.Sc : जीव विज्ञान : IA : हिन्दी
6 फरवरी : I.Sc, I.Com : हिन्दी : IA : अर्थशास्त्र
8 फरवरी : I.Sc, I.Com : कृषि, बिजनेस स्टडीज : I.Com, I.Com : मनोविज्ञान, उद्यमिता (ETP)
यह भी पढ़ें- New Year Resolutions 2021: नए साल पर खुद से करें ये वादे, संवर जाएगा करियर
9 फरवरी : I.Sc, I.Com, I.A : उर्दू, मैथिली, संस्कृत, भोजपुरी, मगधी, पाली
(जिनके लिए एक विषय अनिवार्य है) : I.A, I.Com : दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र
10 फरवरी : I.Sc, I.Com, I.A : एनआरबी : I.A : संगीत
11 फरवरी : I.Sc, I.Com, I.A : एमबी एएलटी इंग्लिश, एमबी उर्दू, मैथिली : I.A : मनोविज्ञान
12 फरवरी : I.Sc, I.Com, I.A : कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया, योगा : I.A, I.Com : गृह विज्ञान, एकाउंटेंसी
13 फरवरी : I.Sc, I.Com, I.A : उर्दू, मैथिली, मगधी, भोजपुरी प्राकृत (अतिरिक्त विषय समूह के लिए)