New Year Resolutions 2021: नए साल पर छात्रों को रखना होगा इन बातों का ध्यान, बन जाएगा Career
Advertisement
trendingNow1819575

New Year Resolutions 2021: नए साल पर छात्रों को रखना होगा इन बातों का ध्यान, बन जाएगा Career

नए साल के खास अवसर पर खुद से कुछ वादे करना आम बात है. कोई अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने का रिजोल्यूशन लेता है, कोई स्वस्थ रहने का तो कोई अपना व्यवहार बदलने का. 2021 में छात्रों को भी कुछ न्यू ईयर रिजोल्यूशन (New Year Resolutions 2021) लेने चाहिए. इनसे उनका करियर (Career) संवर सकता है.

छात्रों के लिए न्यू ईयर रिजोल्यूशन 2021

नई दिल्ली: हर कोई नए साल (New Year 2021) के मौके पर कुछ नया और अच्छा करने का प्रण लेता है. नए साल की शुरुआत हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी आप न्यू ईयर रिजोल्यूशन (New Year Resolutions 2021) लेकर अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं. आपके जो भी काम 2020 में अधूरे रह गए हों, उन्हें इस साल पूरा करने की योजना बना सकते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण भी 2020 में कई छात्रों के न्यू ईयर रिजोल्यूशन (New Year Resolutions) अधूरे रह गए होंगे.

  1. नए साल की शुरुआत में लें कुछ रिजोल्यूशन
  2. इन वादों से संवार सकते हैं अपना भविष्य
  3. साल में जरूर करें 1 डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स

छात्रों के लिए न्यू ईयर रिजोल्यूशन

2020 सभी के लिए मिला-जुला साल रहा. जहां ज्यादातर लोगों को अपने परिजनों के साथ वक्त बिताने का मौका मिला, वहीं जिंदगी 360 डिग्री पर घूमते हुए भी नजर आई. छात्रों के लिए यह साल विशेष तौर पर अलग रहा. ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) से लेकर परीक्षाओं के पोस्टपोन (Postpone) होने तक उन्होंने कई बदलाव देखे. ऐसे में नई साल की शुरुआत एक नए नोट और नए वादे (New Year Resolutions 2021) के साथ करना बहुत जरूरी है.

स्टूडेंट्स अपने भविष्य से जुड़े नए रिजोल्यूशन (New Year Resolutions) ले सकते हैं. स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए नियमित होना बेहद जरूरी है. साथ ही उन्हें अपने करियर (Career) से जुड़े फैसले सोच-समझकर और बड़ों की सलाह लेकर ही करने चाहिए. जानिए नए साल के ऐसे रिजोल्यूशन (New Year Resolutions 2021), जिन्हें फॉलो कर स्टूडेंट्स अपना करियर (Career) बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म, CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की हुई घोषणा, देखें पूरी डेटशीट

तय करें पढ़ाई का समय

स्टूडेंट्स (Students) को रोजाना कम से कम 2-3 घंटे पढ़ाई जरूर करनी चाहिए. कोर्स की किताबों के साथ-साथ स्टूडेंट्स जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की किताबें भी पढ़ सकते हैं. अपने मूड को चेंज करने के लिए वे कहानी और कविताएं भी पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE के छात्र रट लें परीक्षा से जुड़ी ये जरूरी तारीखें

कल पर न टालें कोई काम

अक्सर कोई काम करने के लिए कल पर टाल दिया जाता है. कल-कल करते-करते कई बार वह काम रह ही जाता है, फिर चाहे वह असाइनमेंट हो या एग्जाम की तैयारी. इसीलिए हमें कल का काम आज करने का रिजोल्यूशन (New Year Resolution) लेना चाहिए. कल का काम आज ही कर लेने पर आपका कोई काम पेंडिंग नहीं रहेगा और आप हमेशा दूसरों से आगे रहेंगे.

साल में करें कोई एक सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स

12वीं (Class 12th Students) या ग्रेजुएट स्टूडेंट्स (Graduate Students) अपनी रुचि को ध्यान में रखकर नए साल में एक सर्टिफिकेट (Certificate Course) या डिप्लोमा (Diploma Course) कोर्स कर सकते हैं. इससे आपके पोर्टफोलियो में एक और एजुकेशनल सर्टिफिकेट (Educational Certificate) बढ़ जाएगा. साथ ही आपका ज्ञान भी बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2021: बोर्ड में कैसे लिखें अपने जवाब? इन Tips & Tricks से आएंगे अच्छे Marks

सोशल मीडिया पर न करें समय बर्बाद

आज-कल के बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल और इंटरनेट पर बिताते हैं. ऐसे में आपको रिजोल्यूशन (Resolution) लेना चाहिए कि समय को इस तरह से बर्बाद न करें. सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करने के लिए कुछ समय निर्धारित कर लें. अपने परिवार के साथ समय बिताएं और दोस्तों के साथ मस्ती भी करें. पढ़ाई के साथ ही मेंटल हेल्थ (Mental Health) का ख्याल रखना भी जरूरी है.

एक्टिव रहने से बढ़ेगा फोकस

आप जितने ज्यादा एक्टिव होंगे, उतना ही पढ़ाई और काम पर फोकस कर पाएंगे. इस साल अपने आलस को छोड़कर एक्टिव बनने की तरफ ध्यान दें. किसी भी काम के लिए मना मत करें. खाली पड़े रहने से आप और भी आलसी बन जाएंगे. उसके बाद आपका किसी भी चीज में मन नहीं लगेगा.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news