BSEH 10th-12th Supplementary Exam 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 की डेटशीट जारी कर दी गई है. जो छात्र हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पास नहीं हुए थे, वे इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. छात्र विस्तृत डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यह डेटशीट ओपन स्कूल से पढ़ने वाले कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए भी जारी की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं व 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2022 को किया जाएगा. परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह और शाम के समय किया जाएगा. 


CUET UG 2022 Admit Card: इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड? ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड


बता दें कि माध्यमिक और ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं हरियाणा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी और ओपन स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों की परीक्षाओं का आयोजन दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा.


BSEH 10th-12th Supplementary Exam 2022 Direct Link


हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस के द्वारा बताया कि जुलाई में आयोजित की जाने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से ओपन की जाएगी. छात्र बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 14 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए छात्रों को 1,000 रुपए लेट फीस जमा करनी होगी.