CAT 2022 Topper: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलौर (IIM Bangalore) द्वारा बुधवार को कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट 2022 (CAT 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जारी किए गए रिजल्ट पर नजर डालें तो उनमें से एक कैंडिडेट ने इस साल 12वीं बार यह परीक्षा 100 परसेंटाइल के साथ पास की है. CAT की परीक्षा को देशभर की कई कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन इस कैंडिडेट के लिए मानो CAT का एग्जाम नर्सरी के एग्जाम के बराबर हो क्योंकि इतनी कठिन परीक्षा में 12 बार 100 परसेंटाइन मार्क्स हासिल करना मजाक नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 में से 12 बार हासिल कर चुके हैं 100 परसेंटाइल
दरअसल, यह कैंडिडेट अपनी पहचाह पब्लिक के साथ साझा नहीं करना चाहता है. इसे इतनी उपलब्धियों के बाद भी गुमगुनाम रहना ही पसंद है. हालांकि, इनके बारे में इतना पता है कि ये आईएमएस लर्निंग रिसोर्सेज मुंबई की फैकल्टी के सदस्य हैं. बता दें कि इन्होंने इससे पहले आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से ग्रेजुएशन और आईआईएम कलकत्ता (IIM Kolkata) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखी है. यह केवल कैट के डिफिकल्टी लेवल को टेस्ट करने के लिए अक्सर परीक्षा में बैठते हैं. यह बदलते वक्त के साथ बदलते एग्जाम व क्वेश्चन पेपर के पैटर्न को समझने के लिए इस परीक्षा को देते हैं. बता गें कि वह अब तक करीब 16 बार CAT की परीक्षा दे चुके हैं, जिसमें से 12 बार उन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं.     


साझा किया CAT 2022 का एक्सपीरियंस
उन्होंने इस साल की परीक्षा को लेकर अपना अनुभर शेयर करते हुए कहा कि मुझे इस साल डीआईएलआर सेक्शन (DILR Section) थोड़ा मुश्किल लगा था. जबकि लॉजिकल व कैलकुलेटिव प्रोफिशियंसी के अलावा इसमें थोड़ी और मेहनत की जरूरत थी. वहीं क्यूए सेक्शन (QA Section) काफी लंबा था. मैथ्स के अच्छे स्टूडेंट्स को भी इसमें काफी परेशान हुई थी. बात करें वीएआरसी सेक्शन (VARC Section) की, तो यह काफी औसत था. कुल
मिलाकर कहें तो कैट 2022 का पेपर काफी चैलेंजिंग था.


जॉब छोड़ कर रहे फुल टाइम टीचिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा से ताल्लुक रखने वाले इस कैंडिडेट ने साल 2002 में IIT Bombay से ग्रेजुएशन की थी और फिर साल 2005 में IIM Kolkata से मैनेजमेंट कोर्स किया था. आज के समय में वे जॉब छोड़कर फुल टाइम टीचिंग कर रहे हैं.