CBSE 10th-12th Exam 2023: कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा आज से शुरू, पढ़ें जरूरी Guidelines
CBSE 10th-12th Exam 2023: परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से पहले पहुंचना होगा.
CBSE 10th-12th Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. आज परीक्षा के पहले दिन कक्षा 10वीं की पेंटिंग की परीक्षा है. जबकि कक्षा 12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम का इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा ली जाएगी.
हालांकि, बता दें कि कक्षा 10वीं के मेन विषयों की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की पहली मेन परीक्षा इंग्लिश कोर विषय की होगी. जबकि कक्षा 12वीं की मेन परीक्षा 24 फरवरी से स्टार्ट होगी. उस दिन कक्षा 12वीं की भी इंग्लिश कोर की ही परीक्षा होगी. बता दें हर दिन एक शिफ्ट मे ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 10 बजे तक पहुंचना होगा.
आज की कक्षा 10वीं की पेंटिंग विषय की परीक्षा में करीब 4000 छात्र शामिल होने वाले हैं. जबकि कक्षा 12वीं की इंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा में 1643 छात्र शामिल होंगे.
परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा कुछ महत्वपूर्ण Guidelines भी जारी की गई है. छात्रों से अनुरोध है कि वे आज परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले नीचे दी गई सभी गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें.
CBSE 10th-12th Exam Day Guidelines 2023: यहां पढ़ें एग्जाम डे गाइडलाइंस
1. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहन कर जाना होगा.
2. परीक्षा केंद्र पर छात्रों के 10 बजे से पहले पहुंचना होगा.
3. छात्र परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड, बॉल पेन और पेंसिल लेकर ही जाएं.
4. परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे - मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और स्मार्ट वॉच लेकर जाना मना है.
5. छात्रों को परीक्षा समय के समाप्त होने के बाद ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने दिया जाएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे