CBSE 12th Physics Exam 2023: अगर इस सैंपल पेपर को कर लिया सॉल्व तो 90% मार्क्स आना तय
CBSE 12th Physics Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 12वीं फिजिक्स परीक्षा 2023 कुल 70 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. इसके प्रश्न पत्र में कुल 5 सेक्शन होंगे.
CBSE 12th Physics Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 12वीं की फिजिक्स विषय की परीक्षा कल 6 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी. कक्षा 12वीं 2023 की फिजिक्स परीक्षा का आयोजन सुबह 10:20 से दोपहर 1:20 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. ऐसे में सीबीएसई ने उम्मीदवारों को उनकी तैयारी में मदद करने के लिए कुछ आधिकारिक सैंपल पेपर जारी किए हैं. जो लोग सीबीएसई कक्षा 12वीं की फिजिक्स परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे इस आधिकारिक वेबसाइट-cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई कक्षा 12वीं फिजिक्स परीक्षा 2023 कुल 70 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. फिजिक्स के प्रश्न पत्र में पांच सेक्शन होंगे. उम्मीदवारों को सभी सेक्शन में कुल 35 प्रश्नों का प्रयास करना होगा. सेक्शन A में 1 अंक के 18 MCQ होंगे, सेक्शन B में 2 अंकों के सात प्रश्न हैं, सेक्शन C में 3 अंकों के पांच प्रश्न हैं, सेक्शन D में 5 अंकों के तीन बड़े प्रश्न हैं और सेक्शन E में 2 केस स्टडी-आधारित प्रश्न हैं जो प्रत्येक 4 अंकों के हैं.
CBSE Class XII Physics Sample Question Paper 2022-23
CBSE Class XII Physics Sample Question Paper 2021-22
CBSE Class 12th Physics Sample Papers 2023: ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर्स
1. छात्र सबसे पहले सीबीएसई की इस ऑफिशियल वेबसाइट-- cbseacademic.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए सैंपल क्वेश्चन पेपर टैब पर क्लिक करें.
3. अब आप वर्ष और कक्षा का चयन करें.
4. इसके बाद आप फिजिक्ज विषय के सैंपल क्वेश्चेन पेपर पर क्लिक करें, आपका सैंपल पेपर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप इसे डाउनलोड कर इसकी प्रैक्टिस करें.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे