CBSE Results 2023 Latest Updates: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10, 12 परीक्षा 2023 के (CBSE Results 2023) नतीजे कल, 6 मई 2023 घोषित किए जाने की संभावना है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी सीबीएसई कक्षा 10, 12 परिणाम 2023 की जांच कर सकेंगे. बता दें कि स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ सीबीएसई कक्षा 10, 12 परिणाम 2023 यूएमएनजी ऐप और डिजीलॉकर पर भी देख सकेंगे.  यहां हम आपको रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं.


SMS के जरिए मिलेगा रिजल्ट


सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परिणाम 2023 को एसएमएस सेवाओं के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहलेअपने फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन में जाकर मैसेज टाइप करें- cbse10 <स्पेस> रोल नंबर. अब यहां सीबीएसई द्वारा प्रदान किए गए फोन नंबर पर टेक्स्ट भेजें. इसके बाद सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 आपको एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा. 


सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023


इस साल सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी, 16 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की गई थी.   कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए  21 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.


ऐसे करें चेक सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे


सबसे पहले आप cbseresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद 10वीं, 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट्स बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर, केंद्र संख्या दर्ज करें.
इसके बाद नतीजे आपके सामने आ जाएंगे.
विषयवार अपने प्राप्तांक चेक कर सकते हैं.
भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.