नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड ने 2021 (CBSE Board Exam 2021) में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. ऐसे में कई छात्रों के भी कोविड पॉजिटिव (COVID Positive) होने की आशंका है. इस स्थिति में उनके लिए परीक्षा (Board Exam 2021) दे पाना बिल्कुल असंभव होगा.


कोविड पॉजिटिव छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Board Practical Exam 2021) शुरू हो चुकी है. देश में कोरोना (Coronavirus) की लहर बढ़ चुकी है. ऐसे में कई छात्र भी कोविड पॉजिटिव (COVID Positive Students) होने के कारण परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं. अब सीबीएसई (CBSE) ने छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. कोविड पॉजिटिव छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं दोबारा आयोजित की जाएंगी.


यह भी पढ़ें- CBSE के छात्रों को मिलेंगे 1 लाख रुपये! लेकिन करना होगा यह जरूरी काम


इस तारीख तक देनी होगी परीक्षा


सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के नए फैसले के बाद कोविड पॉजिटिव छात्रों को परीक्षा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब वे 11 जून 2021 तक प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Board Practical Exam 2021) दे सकते हैं. बोर्ड के इस फैसले से छात्रों और अभिभावकों को काफी राहत मिली है. साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने कोविड पॉजिटिव छात्रों को परीक्षा की चिंता न करके आराम करने की सलाह दी है.


ई-परीक्षा पोर्टल से मिलेगी मदद


सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा (CBSE Board Class 10, 12 Exam 2021) 4 मई से शुरू होगी. छात्रों की परेशानी खत्म करने के लिए बोर्ड ने ई-परीक्षा पोर्टल (e-pareeksha portal) भी लॉन्च किया है. इंटरनल असेसमेंट से लेकर ग्रेड्स तक, सब कुछ इसी पर अपलोड किया जाएगा.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें