IAS Story: हाल ही में नई नवेली महाराष्ट्र सरकार ने बड़े फेरबदल किए हैं, जिसमें IAS हर्षदीप कांबले को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए BEST के जनरल मैनेजर बनाया गया है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये ऑफिसर और कैसा रहा इनका यूपीएससी का सफर...
Trending Photos
IAS Harshdeep Kamble: हर्षदीप कांबले, महाराष्ट्र कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी इस समय बेहद चर्चा में हैं, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया है. उनका यह सफर एक छोटे से गांव से शुरू होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा तक पहुंचने का बेहतरीन मिसाल है. कौन हैं IAS हर्षदीप कांबले और कहां से इन्होंने पढ़ाई-लिखाई की है? चलिए जानते हैं सबकुछ...
IIT बॉम्बे से ली इंजीनियरिंग की डिग्री
हर्षदीप कांबले का जन्म 17 दिसंबर 1975 को महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक सरकारी स्कूल से पूरी की. बाद में उन्होंने IIT बॉम्बे से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की. हायर एजुकेशन के बाद उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया.
प्रशासनिक करियर की शुरुआत
हर्षदीप कांबले की पहली नियुक्ति असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई, जहां उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. अपने करियर में उन्होंने जिला कलेक्टर, नगर आयुक्त और सचिव जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. उनका नेतृत्व हमेशा ही समस्याओं के समाधान और विकास योजनाओं को अमल में लाने के लिए सराहा गया.
बड़े प्रोजेक्ट्स में निभाई अहम भूमिका
अपने कार्यकाल के दौरान हर्षदीप कांबले ने कई बड़ी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया. इनमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, स्वच्छ भारत मिशन और कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं. उनके नेतृत्व ने इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
नई जिम्मेदारी: BEST के महाप्रबंधक
हाल ही में हर्षदीप कांबले को बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया. यह जिम्मेदारी उन्हें एक बड़ी बस दुर्घटना के बाद सौंपी गई, जिसमें प्रशासनिक सुधारों की जरूरत महसूस की गई. कांबले की कुशलता और अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी देने का फैसला लिया.
मोटिवेशन है कहानी
हर्षदीप कांबले का जीवन और करियर उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सफलता पाने का सपना देखते हैं. उनकी मेहनत, शिक्षा और सेवा भावना उन्हें देश के सबसे काबिल अधिकारियों में से एक बनाती है.