Trending Photos
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) अपने छात्रों की सुविधा और बेहतर भविष्य के लिए कई कदम उठा रहा है. बात चाहे बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exam 2021) की हो या 2021-22 के नए शैक्षणिक सत्र (New Academic Session) की, सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों की बेहतरी के लिए ई-परीक्षा पोर्टल (e-pareeksha portal) के साथ ही नया सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021) भी लॉन्च किया है. अब सीबीएसई बोर्ड ने अपने छात्रों के लिए एक अनोखे पुरस्कार की घोषणा की है.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने छात्रों के बीच साइंटिफिक कल्चर (Scientific Culture) को बढ़ावा देने के लिए एक नए कॉम्पिटिशन (Competition) की घोषणा की है. इसका नाम ‘इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन’ (Innovation Award for School Children) रखा गया है. स्कूली बच्चों में शोध और विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research, CSIR) ने इस पहल की शुरुआत की है. जिन छात्रों को भी इसमें रुचि हो या अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हों, वे सीबीएसई की एकैडमिक वेबसाइट, cbseacademic.nic.in चेक कर सकते हैं.
VIDEO
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2021: नए सेशन में कम नहीं होगा सिलेबस, नई Assessment Guidelines के हिसाब से होगी परीक्षा
सीबीएसई (CBSE) ने सभी स्कूलों को लिख पत्र में कुछ चीजें स्पष्ट कर दी हैं. इस अनोखे कॉम्पिटिशन में सिर्फ वही छात्र हिस्सा ले सकते हैं, जो 1 जनवरी 2021 तक 18 साल से कम उम्र के हों. साथ ही अगली शर्त यह भी है कि 12वीं तक के छात्र ही इसमें भाग ले सकते हैं.
जो छात्र इस प्रतियोगिता (Competition) में भाग लेना चाहते हैं, वे 30 अप्रैल 2021 तक अपनी एंट्री सबमिट कर सकते हैं. हार्ड कॉपी में सबमिट होने वाली एंट्री में स्कूल की तरफ से ऑथेन्टिकेशन लेटर (School Authentication Letter) होना जरूरी है. इच्छुक छात्र इस पते पर अपनी एंट्री भेज सकते हैं-
Head,
CSIR-Innovation Protection Unit, Vigyan Suchana Bhawan,
14-Satsang Vihar Marg, Special Institutional Area,
New Delhi – 110067
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2021: छात्रों को मिली बड़ी राहत, Coronavirus Positive हैं तो परीक्षा में दी जाएगी छूट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सामाजिक समस्याओं (Social Issues) को सबसे अनोखे ढंग से प्रदर्शित करने वाले छात्रों को 15 अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
पहला प्राइज- 1 लाख रुपये
दूसरा प्राइज- 50 हजार रुपये (2 अवॉर्ड)
तीसरा प्राइज- 30 हजार रुपये (3 अवॉर्ड)
चौथा प्राइज- 20 हजार रुपये (4 अवॉर्ड)
पांचवां प्राइज- 10 हजार रुपये (5 अवॉर्ड)
इनमें से जिन छात्रों को सेलेक्ट किया जाएगा, उन्हें उनकी साइंस टीचर के साथ आईपीआर (IPR) में ट्रेनिंग दी जाएगी. जरूरी गाइडलाइंस और बाकी जानकारी के लिए csir.res.in पर जाएं.
शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें