CBSE: 12वीं के छात्रों के लिए `उचित क्राइटीरिया` बनाने के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन, 10 दिनों में देनी होगी रिपोर्ट
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चित स्थिति और विभिन्न पक्षकारों की राय के आधार 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था.
नई दिल्ली. CBSE Class 12 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के उद्देश्य से वस्तुनिष्ठ मानदंड तय करने के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है. यह समिति 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा कि 12वीं के छात्रों को किस आधार पर पास किया जाएगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चित स्थिति और विभिन्न पक्षकारों की राय के आधार 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था. मूल्यांकन के लिए समयबद्ध तरीके से वस्तुनिष्ट मानदंड निर्धारित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के दौरान मानकों का पालन हो सके, इसलिए वस्तुनिष्ठ मानदंड तय करने के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. .यह समिति 10 दिनों के अंतर अपनी रिपोर्ट बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करेगी.
इस समिति में शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव विपिन कुमार, दिल्ली शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय, केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त निधि पांडे, नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग, चंडीगढ़ स्कूली शिक्षा निदेशक रूबिन्दरजीत सिंह बरार, सीबीएसई के निदेशक (आईटी) अंतरिक्ष जौहरी, सीबीएसई के निदेशक (अकादमिक) जोसेफ इमैलुअल रो शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद कई राज्यों ने बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया. वहीं कुछ राज्य बोर्ड द्वारा अभी भी इस पर विचार किया जा रहा है.
WATCH LIVE TV