यहां बिक रहा मेंढक वाला चाइनीज पिज्जा, पकौड़ा बनाकर खाते हैं लोग; यूजर बोले- क्या घटियापंती है...
Advertisement
trendingNow12530636

यहां बिक रहा मेंढक वाला चाइनीज पिज्जा, पकौड़ा बनाकर खाते हैं लोग; यूजर बोले- क्या घटियापंती है...

Frog Pizza: चीन में एक अनोखा और अजीबोगरीब पिज्जा हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पिज्जा हट ने अपने नए "गोब्लिन पिज्जा" को लॉन्च किया है, जिसमें टॉपिंग के रूप में एक पूरा "फ्राइड बुलफ्रॉग" यानी तला हुआ मेंढ़क डाला गया है.

 

यहां बिक रहा मेंढक वाला चाइनीज पिज्जा, पकौड़ा बनाकर खाते हैं लोग; यूजर बोले- क्या घटियापंती है...

Chinese Frog Pizza: चीन में एक अनोखा और अजीबोगरीब पिज्जा हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पिज्जा हट ने अपने नए "गोब्लिन पिज्जा" को लॉन्च किया है, जिसमें टॉपिंग के रूप में एक पूरा "फ्राइड बुलफ्रॉग" यानी तला हुआ मेंढ़क डाला गया है. यह पिज्जा पॉपुलर मोबाइल गेम Dungeon & Fighter: Origins के साथ पिज्जा हट के सहयोग का हिस्सा है. इस पिज्जा का उद्देश्य न केवल पिज्जा प्रेमियों को आकर्षित करना है, बल्कि पॉप कल्चर और गेमिंग के शौकिनों को भी ध्यान में रखना है.

यह भी पढ़ें: यहां मिला 12000 साल पुराना अनोखा पत्थर, साइंटिस्ट ने बताई आखिर क्या है इसकी धाकड़ टेक्निक

चीन में पिज्जा हट ने लॉन्च किया "गोब्लिन पिज्जा"

पिज्जा हट ने 18 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat पर इस अनोखे पिज्जे की घोषणा की थी. इसमें एक तीखी, माला फ्लेवर की बेस होती है और टॉपिंग में एक पूरा तला हुआ मेंढ़क और धनिया डाला जाता है. यह पिज्जा चीन के तीन चुनिंदा पिज्जा हट आउटलेट्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 169 युआन (लगभग 2000 रुपये) है.

यह "गोब्लिन पिज्जा" Dungeon & Fighter: Origins गेम के एक हिस्से से प्रेरित है, जिसमें गोब्लिन्स अपने एक अभियान के दौरान पिज्जा हट के पास पहुंचते हैं. पिज्जा हट ने इस गेम के थीम को ध्यान में रखते हुए इस पिज्जे को पेश किया है, जो पश्चिमी भोजन और चीनी पाक कला की एक नई और अनोखी संलयन का उदाहरण है.

 

 

यह भी पढ़ें: जर्मनी से इंजीनियरिंग करने वाला शख्स अब बेंगलुरू में भीख मांगने पर मजबूर, आखिर क्या है वजह?

पिज्जे को लेकर आई मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस पिज्जे को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. चीन के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर कुछ यूजर्स ने पिज्जा के बारे में लिखा. कुछ और लोगों ने यह भी कहा कि पिज्जे की वास्तविक प्रस्तुति विज्ञापन से काफी अलग थी. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस पिज्जे को लेकर अपने अजीबो-गरीब विचार शेयर किए. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "कल पिज्जा हट द्वारा टमाटर वाइन बनाने के बारे में पोस्ट था, लेकिन अब चीन में उनका यह प्रमोशन, जिसमें पूरे मेंढ़क के साथ पिज्जा है, क्या आप इसे ट्राई करेंगे?"

इस पर कई यूजर्स ने हैरानी और नफरत के भाव के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने कहा, "मुझे यह तय करने में मुश्किल हो रही है कि क्या बुरा है - मेंढ़क या उसके ऊपर के खौ़फनाक आंखें." वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "मुझे अपने पिज्जे में मेंढ़क नहीं चाहिए. 'टोड इन द होल' भी ज्यादा है." इस विचित्र पिज्जे के बारे में दुनियाभर में चर्चा हो रही है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या लोग इस अजीबोगरीब पिज्जे को ट्राई करने के लिए तैयार हैं. पिज्जा हट की इस अनोखी पेशकश ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू कर दी है कि क्या पश्चिमी भोजन को इस तरह से चीनी स्वाद के साथ मिलाना सही है या यह महज एक मार्केटिंग स्टंट है.

Trending news