CHSE 12th Arts Stream Result 2022: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा (CHSE, Odisha) की तरफ से आज यानी 8 अगस्त को दोपहर 4 बजे कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने पर छात्र सीएचएसई की इन ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एग्जाम रोल नंबर और रजिस्ट्रे्शन नंबर (Exam Roll Number & Registration Number) की जरूरत पड़ेगी, जिसकी मदद से वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएचएसई कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. वहीं, ई ग्रेड ('E' Grade) हासिल करने वाले छात्रों के लिए बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट की परीक्षा (Supplementary Exam) का आयोजन किया जाएगा.


JEE Main Cut-Off 2022: जेईई मेन 2022 की कट-ऑफ जारी, IIT JEE Advance के रजिस्ट्रेशन शाम 4 बजे से शुरू


इन स्टेप्स के जरिए देखें CHSE 12th Arts Stream Result 2022
स्टेप 1. छात्र सबसे पहले उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद 'कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब छात्र अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रे्शन नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट अपने पास जरूर रख लें.


सीएचएसई ने इससे पहले 27 जुलाई को कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया था. कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में पास होने वाले छात्रों का पासिंग प्रतिशत 94.12% था, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का पासिंग प्रतिशत 89.20% रहा था.