CLAT 2023 Answer Key: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने रविवार, 18 दिसंबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) आयोजित किया था. अब इसकी प्रोविजनल आंसर की (CLAT 2023 Provisional Answer Key) भी जारी कर दी गई है. कंसोर्टियम ने क्लैट 2023 की अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए मास्टर क्वेश्चेन बुकलेट (Master Question Booklet) भी उपलब्ध कराई है. छात्र CLAT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाकर प्रश्न पत्र (Question Paper) और उत्तर कुंजी (Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि CLAT 2023 का आयजन 23 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. वहीं क्लैट यूजी (CLAT UG) के लिए रजिस्टर्ड 93.6 प्रतिशत छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. जबकि 91.7 प्रतिशत छात्रों ने क्लैट पीजी (CLAT PG) की परीक्षा दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंसोर्टियम ने जारी की सभी Question Booklet Series 
कंसोर्टियम ने CLAT 2023 की आंसर की जारी करते हुए कहा कि Question Booklet की चार अलग-अलग सिरीज जारी की गई हैं, जिसका इस्तेमाल क्लैट 2023 की परीक्षा के दौरान किया गया था.


इस समय तक ही दर्ज कर सकते हैं आपत्ती
छात्र क्लैट 2023 की आंसर की को चैलेंज करते हुए अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. क्लैट 2023 आंसर की चैलेंज विंडो आज 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे से एक्टिव हो गई है, जो 20 दिसंबर (सुबह 9 बजे) तक एक्टिव रहेगी.


CLAT 2023 Answer Key Direct Link


CLAT 2023 Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद दिए गए CLAT 2023 Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने आपकी आंसर की आ जाएगी. यहां आपने आंसर का मिलान कर स्कोर कैल्कुलेट करें.