नई दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) के कंसोर्टियम की तरफ से क्लैट 2022 (CLAT 2022) के परिणाम की घोषणा कर दी गई है. छात्र कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. क्लैट 2022 (CLAT 2022) का परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है. छात्र अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉग-इन कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंसोर्टियम द्वारा परिणाम घोषित होने के बाद समेकित मेरिट लिस्ट और आमंत्रण सूची जारी की जाएगी. छात्र मेरिट लिस्ट के जरिए परीक्षा में प्राप्त अंकों और रैंक की जांच कर सकेंगे. बता दें कि क्लैट आमंत्रण सूची में उन छात्रों के रोल नंबर का उल्लेख होगा, जिन्हें काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 


इस परिणाम के जारी होने से पहले प्रोवीजिनल आंसर की जारी की गई थी. हालांकि, आज परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है.


AHSEC 12th Result 2022: रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय का हुआ ऐलान, ऐसे कर सकेंगे चेक 


क्लैट 2022 की परीक्षा का आयोजन इस साल 19 जून 2022 को किया गया था. कंसोर्टियम के अनुसार, कुल 60,895 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था, जबकि 56,472 छात्र क्लैट 2022 के लिए उपस्थित हुए थे.


ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
1. छात्र सबसे पहले कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर, अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से क्लैट पंजीकृत खाते में लॉग-इन करें. 
3. अब स्कोरकार्ड लिंक आपके सामने प्रदर्शित होगा, आप उस लिंक पर क्लिक करें.
4. इसके बाद क्लैट 2022 का स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.